Animal का खुंखार ट्रेलर रिलीज़ हो गया है। जिसके बाद रणबीर -बोबी का खून खराबा देख सभी के रोंगटे खड़े हो गए हैं।फिल्म रीलीज़ से पहले ट्रेलर ने पूरे सोशल मीडिया पर तहलका मचा दिया है। दरअसल रणबीर कपूर की फिल्म एनिमल ने रीलीज़ होने से पहले ही पूरी लाइमलाइट बटोर ली है। फिल्म में रश्मिका मदाना और अनिल कपूर ,बॉबी देवोल और रणबीर कपूर की एक्टिंग ने लोगों को फिल्म रीलीज़ होने के लिए बेसब्र कर दिया है।
RANBIR RAJ KAPOOR PEAKED HERE 🐐 #AnimalTrailerpic.twitter.com/5XAbOdokoI
— ʙᴜɴɴʏ (@StuckonRK) November 23, 2023
फिल्म के एक्शन सीन्स को लोग काफी पसंद कर रहे हैं। किसी को बॉबी देओल की एक्टिंग पर फिदा हो गया, तो किसी का दिल रणबीर कपूर के लुक ने जीत लिया। इसके अलावा लोग अनिल कपूर को लेकर भी सोशल मीडिया पर बात करते हुए दिखाई दिए। फैंस ने ट्रेलर रिलीज होने के बाद फिल्म ‘एनिमल’ के रणबीर कपूर के एखदम परफेक्ट बताया है। तो चलिए देखते है ‘एनिमल’ के ट्रेलर को लेकर लोग ट्विटर पर क्या-क्या रिएक्शन दे रहे हैं।
वहीं दूसरी तरफ आलिया भट्ट ने रणबीर कपूर की फिल्म एनिमल का ट्रेलर देख कर तारीफ में ऐसा कह दिया जिसके बाद हर कोई एक्टर को ट्रोल कर रहा है। डरतासल अभिनेत्री ने लिखा की ”उसके पास कैप्शन तक लिखने का टाइम नहीं है क्योकि उसने इस ट्रेलर को 7000 बार देख लिया है।” इसके बाद एक से एक बढ़कर सोशल मीडिया पर लोगों ने कमेंट करना शुरू कर दिया। लोगों ने कहा कि ”कुछ सोच समझ के ही बोल लेती की खा कह रही हो। ”
इस दिन होगी फिल्म रीलीज़
फिल्म का धांसू ट्रेलर देखने के बाद, अब फैंस फिल्म को बड़े पर्दे पर देखने के लिए और भी बेताब हो गए है। आपको बता दें कि रणबीर कपूर की ये फिल्म 1 दिसंबर को बड़े पर्दे पर रिलीज होने वाली है। इस फिल्म को बॉक्स ऑफिस विक्की कौशल की ‘सैम बहादुर’ से मिलने मिलेगी।