एल्विश यादव ”मोस्ट पॉपुलर मेल सेलेब्रिटीज़” में नंबर 1 पर पहुंच गए हैं। आपको बता दें कि सोशल मीडिया पर जारी लिस्ट में इस बात का ऐलान हो गया है की मोस्ट सेलेब्रिटीज़ मेल की लिस्ट में सबको पीछे छोड़कर आगे निकल गए हैं। बिग बॉस विनर और सिस्टम हैंग से मशहूर एलवीश बहुत तेजी से वायरल होते जा रहे हैं। कुछ ही समय में उनकी फैन फोल्लोविंग लगातार बढ़ती जा रही है।
आपको लिस्ट में बता दें की सबसे पहले ऊपर जो हैं वो हैं एलवीश यादव,दूसरे नंबर पर करन कुंद्रा ,तीसरे नंबर पर अभिषेक मल्हान ,चौथे नंबर पर मुनावर फारुकी ,पांचवे नंबर पर फैसल शैख़ ,छठे नंबर पर शिव ठाकरे ,सातवे नंबर पर शक्ति अरोडा ,आठवे नंबर पर हर्षद चोपड़ा ,नौवें नंबर पर अनुराग डोभल ,और दसवें नंबर पर आतें हैं सौरभ राजन।