हरियाणा। हरियाणा में प्रचंड गर्मी का कहर बढ़ता जा रहा है।मौसम विभाग के अनुसार 10 मई तक खुश्क रहने तथा दिन के तापमान में बढ़ोतरी होने की संभावना है। इस दौरान बीच-बीच में हल्की गति से हवाएं चलने तथा तापमान बढ़ने से बीच बीच में हल्के बादल संभावित। परंतु पश्चिमी विक्षोभ के आंशिक प्रभाव से 10 मई से मौसम में बदलाव संभावित जिससे राज्य में 10 मई देर रात्रि से 12 मई तक हवाएं व गरज चमक के साथ कहीं कहीं बूंदाबांदी या छिटपुट हल्की बारिश की संभावना बन रही है।
भीषण गर्मी को देखते हुए मौसम विभाग ने प्रदेश में चेतावनी जारी है। लोगों से अपील की गई है कि दोहपर के समय अगर जरूरी ना हो तो घर से बाहर ना निकलें। स्वास्थ्य विभाग भी लगातार हीट वेव (लू) को देखते हुए एहतियात बरत रहा है। भीषण गर्मी में दोपहर के समय लोग अपने घर से बाहर कम निकलें। गहरे रंग के कपड़े नहीं पहने और इसके अलावा पूरे शरीर को ढककर बाहर निकलें।