कुरुक्षेत्र: हरियाणा पुलिस ने कुरुक्षेत्र से एक फर्जी महिला एएसआई को गिरफ्तार किया है, जो पिछले एक साल से पुलिस की वर्दी पहनकर लोगों को गुमराह कर रही थी। आरोपी युवती की पहचान पिहोवा के गांव दीवाना निवासी आंचल के रूप में हुई है।
आंचल बीएससी तक पढ़ी-लिखी है और उसे पुलिस की वर्दी पहनकर इंस्टाग्राम रील्स बनाने का शौक है। वर्दी में उसके कई रील्स वायरल हो चुके हैं। परिवार से अनबन के चलते वह करीब 2 साल पहले घर छोड़कर किराए के कमरे में रहने लगी थी।
मामला तब सामने आया जब आंचल की एक नाबालिग सहेली लापता हो गई। परिजनों ने आंचल पर उसे गुमराह करने का आरोप लगाया। पुलिस ने जब पूछताछ की, तो आंचल खुद को हरियाणा पुलिस की सिपाही बताकर बचने की कोशिश करती रही। लेकिन जब आईडी कार्ड दिखाने को कहा गया, तो वह टालने लगी।
पुलिस अधिकारी ने जब आंचल की ड्यूटी लोकेशन की पुष्टि करनी चाही, तो कुरुक्षेत्र थाना से जानकारी मिलने पर उसका झूठ पकड़ में आ गया। महिला पुलिस ने आंचल को मौके पर ही काबू कर लिया।
फिलहाल पुलिस आंचल से पूछताछ कर यह पता लगाने की कोशिश कर रही है कि उसने वर्दी कहां से प्राप्त की और क्या वह किसी और आपराधिक गतिविधि में शामिल रही है।
#कुरुक्षेत्र_समाचार, #फर्जी_ASI_गिरफ्तार, #Police_Uniform_Misuse, #Viral_Reels, #Haryana_Latest_News