शादी से इनकार पर गर्लफ्रेंड के रिश्तेदारों ने बॉयफ्रेंड को पीट-पीटकर किया अधमरा: 13 फ्रैक्चर, दोनों हाथ-पैर प्लास्टर में बंधे; 17 दिन से अस्पताल में जिंदगी से जंग
फरीदाबाद | रिपोर्टर: रुषतम जाखड़
हरियाणा के फरीदाबाद में दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है, जहाँ शादी से इनकार करने पर गर्लफ्रेंड के रिश्तेदारों ने एक युवक को इतनी बेरहमी से पीटा कि उसके शरीर की 13 हड्डियाँ टूट गईं। युवक गुलशन बजरंगी फिलहाल एक निजी अस्पताल में भर्ती है, और बीते 17 दिनों से दोनों हाथ-पैरों पर प्लास्टर चढ़ाए जिंदगी की जंग लड़ रहा है।
घटना 29 मार्च की है। गुलशन को पैसे लौटाने के बहाने उसके पूर्व लिव-इन पार्टनर के भाई ने घर बुलाया और गली में ही उसके रिश्तेदारों व कुछ हमलावरों ने लोहे की रॉड, डंडों और चाकुओं से हमला कर अधमरा कर दिया।
प्यार, साथ रहना और फिर शादी का दबाव
गुलशन, जो कि फरीदाबाद के सारन गांव का रहने वाला है, पेशे से मोबाइल रिपेयरिंग की दुकान चलाता है। उसकी शादी 2015 में हुई थी और उसके तीन बच्चे हैं। 2019 में उसकी दुकान पर एक महिला अक्सर मोबाइल रिपेयर कराने आती थी। धीरे-धीरे बातचीत बढ़ी और फिर उनके बीच प्रेम संबंध बन गए।
महिला, जो खुद भी एक 10 साल की बेटी की माँ है, अपने पति से तलाक की प्रक्रिया में थी। दोनों ने लिव-इन रिलेशनशिप में रहना शुरू कर दिया। लेकिन जब महिला ने शादी का दबाव बनाना शुरू किया, तो गुलशन ने मना कर दिया। यहीं से विवाद की शुरुआत हुई।
21.5 लाख लौटाने के लिए बुलाया, फिर हमला किया
गुलशन ने बताया कि महिला से उसका आर्थिक लेन-देन भी था। उसने लगभग 21.5 लाख रुपये महिला को दिए थे। जब महिला से दूरी बढ़ी, तो गुलशन ने पैसे वापस मांगे। 29 मार्च को महिला के घर रुपये मांगने गया, जहाँ उसके माता-पिता ने उसकी पिटाई कर दी।
कुछ समय बाद महिला के भाई अमित ने गुलशन को कॉल कर पैसे लौटाने की बात कहकर घर बुलाया। गुलशन जैसे ही गली में पहुंचा, पहले से घात लगाए हमलावरों ने उस पर जानलेवा हमला कर दिया। उसकी दोनों टांगें, दोनों हाथ, और कमर की हड्डियाँ बुरी तरह से तोड़ दी गईं।
अधमरा कर सड़क पर फेंका, राहगीरों ने पुलिस को बुलाया
गुलशन को सड़क पर बेसुध हालत में छोड़ दिया गया था। उसमें इतनी ताकत भी नहीं बची थी कि किसी को फोन कर सके। राहगीरों ने जब उसे देखा तो पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने उसे तुरंत बादशाह खान सिविल अस्पताल पहुंचाया, जहां हालत बिगड़ने पर दिल्ली के सफदरजंग अस्पताल रेफर किया गया। हालांकि, परिजनों ने उसे फरीदाबाद के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया।
इलाज के दौरान मिला दर्द और उम्मीद का सहारा
अस्पताल में डॉक्टरों ने बताया कि गुलशन को 13 जगह फ्रैक्चर हैं, और कमर से नीचे के हिस्से में सबसे अधिक चोटें आई हैं। फिलहाल उसके दोनों हाथ और पैर प्लास्टर में बंधे हैं। डॉक्टरों के अनुसार, उसे फिर से सामान्य चलने में कई महीने लग सकते हैं।
पुलिस ने दर्ज किया केस, गिरफ्तारी जल्द
NIT-2 चौकी प्रभारी दर्शन सिंह ने बताया कि गुलशन की शिकायत पर महिला के भाई अमित, पिता मनीष, मामा कमल उर्फ मन्नू बग्गी और तीन अन्य अज्ञात आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया गया है। पुलिस का दावा है कि जल्द ही सभी की गिरफ्तारी की जाएगी
#LoveGoneWrong
#CrimeNews
#FaridabadNews
#RelationshipDrama
#ViralStory