14 साल नंगे पैर रहने वाले रामपाल को पीएम मोदी ने पहनाए जूते, बोले- “आपका प्रेम अमूल्य है”
कैथल/यमुनानगर |
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने डॉ. भीमराव अंबेडकर जयंती के अवसर पर यमुनानगर में एक ऐतिहासिक पल साझा किया। उन्होंने एक ऐसे समर्पित पार्टी कार्यकर्ता रामपाल कश्यप को अपने हाथों से जूते पहनाए, जो पिछले 14 वर्षों से नंगे पैर चल रहे थे। रामपाल ने यह प्रण लिया था कि जब तक नरेंद्र मोदी प्रधानमंत्री नहीं बनते और उनसे मुलाकात नहीं होती, तब तक वे चप्पल या जूते नहीं पहनेंगे।
🟡 पीएम मोदी से मिलने का 14 साल का इंतजार खत्म
रामपाल कश्यप, कैथल जिले के गांव खेड़ी गुलामअली के मूल निवासी हैं और इस समय करनाल में रह रहे हैं। उन्होंने वर्ष 2011 में यह संकल्प लिया था कि जब तक नरेंद्र मोदी प्रधानमंत्री नहीं बनते, और केंद्र व हरियाणा दोनों जगह भाजपा की सरकार नहीं बनती तथा उनकी उनसे मुलाकात नहीं होती, तब तक वे नंगे पैर ही रहेंगे।
हालांकि मोदी 2014 में ही प्रधानमंत्री बन गए थे और हरियाणा में भी भाजपा की सरकार बन गई थी, लेकिन रामपाल की उनसे भेंट नहीं हो सकी। इसी कारण उन्होंने चप्पल नहीं पहनी। 14 अप्रैल 2025 को अंबेडकर जयंती पर यमुनानगर में पीएम मोदी से मुलाकात के साथ उनका 14 साल का वनवास खत्म हुआ।
🟢 पीएम मोदी का भावुक संदेश
पीएम मोदी ने इस मुलाकात का वीडियो सोशल मीडिया पर साझा करते हुए लिखा –
“रामपाल कश्यप जी से मिलकर भावुक हुआ। 14 साल पहले उन्होंने एक संकल्प लिया था, जो आज पूरा हुआ। मैं उनके स्नेह को ससम्मान स्वीकार करता हूं, लेकिन विनम्र आग्रह है कि ऐसे संकल्प समाजसेवा व राष्ट्र निर्माण से जुड़े सकारात्मक कार्यों में लगाएं।”
🔶 शिलान्यास के साथ भावनात्मक क्षण
यमुनानगर के दीनबंधु छोटूराम थर्मल पावर प्लांट में पीएम मोदी ने 8469 करोड़ की लागत से बनने वाली 800 मेगावाट की तीसरी इकाई का शिलान्यास भी किया। लेकिन जो क्षण सबके दिलों को छू गया, वह था प्रधानमंत्री द्वारा रामपाल को स्वयं जूते पहनाना। #RampalKashyap, #PMModi, #BarefootDevotion
#ModiInYamunanagar