फरीदाबाद में क्रिकेट खेलने गए 11 वर्षीय मासूम का अपहरण कर उसकी हत्या का सनसनीखेज मामला सामने आया है। दो बदमाशों ने फिरौती की रकम न मिलने पर बच्चे की हत्या कर शव को हादसे का रूप देने की कोशिश की। पुलिस ने तेजी से कार्रवाई करते हुए दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है और उन्हें रिमांड पर लिया जाएगा।
क्रिकेट खेलने गया था विनय, नहीं लौटा घर
जानकारी के अनुसार, 11 वर्षीय विनय क्रिकेट खेलने के लिए घर से निकला था, लेकिन वापस नहीं लौटा। जब देर रात तक विनय का कोई पता नहीं चला, तो उसके पिता ने पुलिस में शिकायत दर्ज करवाई। सुबह के समय अपहरणकर्ताओं का फोन आया, जिसमें 50,000 रुपये की फिरौती की मांग की गई और धमकी दी गई कि अगर पुलिस को जानकारी दी गई, तो अंजाम गंभीर होगा।
पिता पहले ही पुलिस को कर चुका था शिकायत
हालांकि, विनय के पिता पहले ही पुलिस को बच्चे की गुमशुदगी की सूचना दे चुके थे। कुछ ही घंटों बाद पुलिस को मांगर इलाके में एक बच्चे का शव मिलने की जानकारी मिली। शव को फरीदाबाद के बीके अस्पताल भेजा गया, जहां पिता ने विनय की पहचान की।
हत्या के बाद हादसे का रूप देने की कोशिश
एसीपी क्राइम अमन यादव ने बताया कि विनय के पिता ने सुबह 9:30 बजे शिकायत दर्ज करवाई थी। इसी दौरान उन्हें फिरौती के लिए फोन आया, लेकिन तब तक अपराधी बच्चे की हत्या कर चुके थे। आरोपियों ने बच्चे के शव को एक बोरी में भरकर मांगर इलाके में फेंक दिया, ताकि इसे सड़क हादसा दिखाया जा सके।
दोनों आरोपी गिरफ्तार, रिमांड पर लिए जाएंगे
पुलिस ने तेजी से कार्रवाई करते हुए एसजीएम नगर इलाके से दोनों आरोपियों—अजीत सिंह और शाहबाद को गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ में उन्होंने बताया कि वे कर्ज में डूबे हुए थे, जिसके कारण उन्होंने फिरौती के लिए विनय का अपहरण किया। बच्चे के शोर मचाने पर उसका मुंह दबाने से वह बेहोश हो गया। बाद में पकड़े जाने के डर से उसके सिर पर भारी वस्तु मारकर हत्या कर दी गई।
पुलिस रिमांड में होंगे आरोपी
बदमाशों ने बच्चे का अपहरण स्कूटी से किया था। पुलिस अब कोर्ट से दोनों आरोपियों को रिमांड पर लेकर इस वारदात में इस्तेमाल स्कूटी और मोबाइल फोन बरामद करने की कोशिश करेगी। पुलिस का कहना है कि मामले की पूरी जांच कर अपराधियों को कड़ी से कड़ी सजा दिलाई जाएगी।