Faridabad Crime News
फरीदाबाद में एक दर्दनाक घटना सामने आई है, जहां महिला के दोस्त द्वारा उसके चार महीने के बच्चे का अपहरण किए जाने पर मां ने आहत होकर जहर खा लिया। महिला की मौके पर ही मौत हो गई। मृतका की पहचान मिनाक्षी के रूप में हुई है, जो ग्रीन फिल्ड कॉलोनी में अपने पति हिमांशु और दो बेटों के साथ रहती थी।
कैसे हुआ हादसा?
बताया जा रहा है कि आरोपी सुभाष, महिला का पुराना दोस्त था और अक्सर उसके घर आता-जाता रहता था। मंगलवार को जब वह मिलने आया तो मिनाक्षी ने उसे कहा कि उसका घर आना अब ठीक नहीं है क्योंकि उसका पति इससे नाराज रहता है। इसी बात से आहत होकर आरोपी ने महिला के चार महीने के बेटे को अगवा कर लिया।
बेटे के गायब होने से डिप्रेशन में आई मां
बेटे के गायब होने की खबर से मिनाक्षी बुरी तरह टूट गई। उसने गहरा सदमा लगने पर जहर खाकर आत्महत्या कर ली।
पुलिस ने आरोपी को किया गिरफ्तार
घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस तुरंत सक्रिय हुई और एक टीम बनाकर बच्चे की तलाश शुरू की गई। कुछ ही घंटों में पुलिस ने बच्चे को बरामद कर लिया और आरोपी सुभाष को भी गिरफ्तार कर लिया। बच्चे को परिवार को सौंप दिया गया है।
-
Faridabad Crime, Suicide News, Child Kidnapping, Haryana Police, Crime Against Women