Farming news technique, विदेश में खेती-बाड़ी कर चुका करनाल के हिनोरी गांव के संदीप की खेती दूर-दूर तक किसानों के लिए मिसाल बनी हुई है. किसान संदीप ने अपने हिनोरी गांव में खेती की नई विधियों के बारे में सीखा.
फिर उसी आधार पर उन्होंने खेती शुरू की. किसान संदीप ने बताया कि एक साल विदेश में रहने के बाद जब वे वापस अपने देश लौटे तो शुरुआत में उन्होंने दो नेट हाउस में खीरे की फसल लगाई. इस तरह नेट हाउस में खीरे की खेती कर संदीप ने 15 लाख रुपये का मुनाफा कमाया है. इस 15 लाख के अलावा लेबर, खाद और पानी का खर्च अलग है.
संदीप कहते हैं कि लोग अपनी खेती की तरफ ध्यान दें, आधुनिक कृषि खेती को अपनाएं जिसमें बहुत फायदा है. लोग जितने पैसे विदेश में कमाते हैं, उससे ज्यादा अपने देश में रहकर खेती से कमाई की जा सकती है.
संदीप ने बताया कि नेट हाउस में खीरे की फसल में ड्रिप सिंचाई के जरिये पानी दिया जाता है. इसमें ऑर्गेनिक खाद भी लिक्विड के रूप में ड्रिप सिंचाई के द्वारा दी जाती है. इस समय खीरे की फसल में तुड़ाई का काम चल रहा है.
Haryana, स्कूल के खाते से उड़ाए डेढ़ करोड़, 10 वीं पास था मास्टर माइंड
खेतों से खीरे तोड़कर बाजार में भेजे जा रहे हैं. किसान संदीप बताते हैं कि नेट हाउस में खीरा लगाने से उनकी उपज अच्छी होती है. इस खीरे का दाम खेत की सतह पर उगाए जाने वाले खीरे से अधिक मिल रहा है.
नेट हाउस में खीरे की फसल की बुआई के 40 दिन बाद फसल तुड़ाई के लिए तैयार हो जाती है. ग्रीष्मकालीन और वर्षाकालीन फसल की अवधि 2.5 से 3.0 महीने तक होती है जबकि सर्दी की फसल की अवधि 3.0-3.5 महीने की होती है. इस प्रकार के खीरे को आठ से 10 सेमी लंबाई और कम मोटाई में तोड़कर ग्रेडिंग करके बाजार में अधिक भाव पर बेचा जा सकता है.