हरियाणा के चरखी दादरी में एक युवक ने खुद जहर खाकर अपने 5 वर्षीय बेटे को भी जहर दे दिया। पिता की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि बच्चा गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती है। परिजनों ने आरोप लगाया कि सिंचाई विभाग के एसडीओ और जेई ने युवक को पक्की नौकरी देने का झांसा देकर 2 एकड़ जमीन का एग्रीमेंट करा लिया और 12 लाख रुपये भी ले लिए, लेकिन न नौकरी दी और न पैसे लौटाए। जब युवक ने पैसे मांगे, तो उसे धमकियां मिलने लगीं।
मृतक की पहचान गांव बेरला निवासी संदीप (34) के रूप में हुई। बाढड़ा थाना पुलिस ने सिंचाई विभाग के एसडीओ सहित अन्य पर केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। उधर, मृतक का शव पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंप दिया गया।
पक्की नौकरी का झांसा देकर ठगी
गांव बेरला निवासी प्रदीप कुमार ने पुलिस में दर्ज रिपोर्ट में बताया कि उसका भाई संदीप 2019 तक सिंचाई विभाग में एग्रीमेंट के आधार पर बेलदार की नौकरी करता था। आरोप है कि तत्कालीन जेई ने उसे पक्की नौकरी दिलाने का झांसा दिया और 12 लाख रुपये की मांग की। पैसे न होने पर उसकी 2 एकड़ जमीन का एग्रीमेंट करवा लिया गया।
बाद में उसे नौकरी से निकाल दिया गया, तो उसने डेयरी का काम शुरू कर दिया। जब उसने नौकरी न मिलने पर एग्रीमेंट वापस मांगा, तो अधिकारियों ने बहाना बनाकर मना कर दिया। बाद में संदीप ने कर्ज लेकर दो बार में 12 लाख रुपये भी दे दिए, लेकिन फिर भी एग्रीमेंट नहीं लौटाया गया।
धमकियों से परेशान होकर उठाया आत्मघाती कदम
प्रदीप कुमार ने बताया कि जब संदीप ने दोबारा पैसे मांगे, तो उसे धमकियां मिलने लगीं। इससे परेशान होकर वह दिसंबर 2024 में एक सप्ताह तक लापता रहा। लौटने के बाद भी लोग उसे लगातार परेशान कर रहे थे।
रविवार की शाम संदीप अपने खेत में बने मकान के गेट पर बैठा था। उसके साथ उसका 5 साल का बेटा देव भी था। इसी दौरान उसने पहले खुद जहर खाया और फिर बेटे को भी जहर खिला दिया। उसकी पत्नी घर के अंदर थी। जब बेटे को उल्टियां होने लगीं, तो वह मां के पास गया और पूरे घटनाक्रम का पता चला।
परिजनों ने तुरंत सतनाली के निजी अस्पताल में भर्ती कराया, जहां डॉक्टरों ने संदीप को मृत घोषित कर दिया, जबकि बच्चा गंभीर हालत में भर्ती है।
मरने से पहले संदीप ने बताई अपनी पीड़ा
परिजनों के अनुसार, अस्पताल जाते समय संदीप ने कहा कि उसे कर्जदारों द्वारा लगातार परेशान किया जा रहा था। वह चाहता था कि उसकी मौत के बाद कोई उसके बेटे को परेशान न करे, इसलिए उसने उसे भी जहर दे दिया।
पुलिस ने दर्ज किया केस
जांच अधिकारी एएसआई प्रदीप कुमार ने बताया कि मृतक की पत्नी ज्योति की शिकायत पर सिंचाई विभाग, झज्जर में तैनात एसडीओ कृष्ण कुमार सहित 3-4 लोगों के खिलाफ केस दर्ज किया गया है। जब संदीप बेलदार के रूप में कार्यरत था, तब कृष्ण कुमार जेई के पद पर तैनात थे। पुलिस मामले की जांच कर रही है और संबंधित अधिकारियों से पूछताछ की जाएगी।
#Tags: #चरखी_दादरी #आत्महत्या #सिंचाई_विभाग #सरकारी_भ्रष्टाचार #नौकरी_घोटाला #हरियाणा_समाचार