7 फीट गहरे गड्ढे में दफनाई थी लाश
रोहतक पुलिस ने चरखी दादरी जिले के गांव पैंतावास कलां से एक फिजियोथेरेपिस्ट टीचर का शव बरामद किया है, जो दिसंबर से लापता था। एएसपी शशी शेखर की अगुवाई में पुलिस टीम ने कालूवाला जोहड़ के समीप पंचायती जमीन पर तीन घंटे से अधिक खुदाई कर शव बाहर निकाला।
आरोपियों ने शव को 7 फीट गहरे गड्ढे में खड़ा करके दफनाया था। शव को बाहर निकालने में काफी मशक्कत करनी पड़ी। अंधेरा होने के कारण मोबाइल टॉर्च की रोशनी में खुदाई जारी रखी गई और रस्सियों की मदद से शव बाहर निकाला गया। इसके बाद रोहतक पुलिस शव को अपने साथ ले गई।
प्रेम प्रसंग से जुड़ा मामला
पुलिस ने अब तक मामले का आधिकारिक खुलासा नहीं किया है, लेकिन सूत्रों के अनुसार यह प्रेम प्रसंग से जुड़ा मामला है। आरोपी पैंतावास कलां के निवासी बताए जा रहे हैं। शिवाजी कॉलोनी पुलिस थाना एसएचओ दिलबाग सिंह ने बताया कि धर्मपाल और हरदीप नामक दो आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है। उन्हीं की निशानदेही पर शव बरामद किया गया। मामले की जांच जारी है।
मौके पर जुटी भीड़
जैसे ही शव मिलने की खबर फैली, घटनास्थल पर ग्रामीणों की भीड़ इकट्ठा हो गई। पुलिस ने हालात को नियंत्रित करने के लिए सुरक्षा बढ़ाई।
बोरिंग करने के बहाने खुदवाया था गड्ढा
जानकारी के अनुसार, पंचायती जमीन पर खुदवाया गया गड्ढा बोरिंग के बहाने से खोदा गया था। ग्रामीणों का कहना है कि कालूवाला जोहड़ स्थित गोरखधाम पर बीते कुछ महीनों से पुजारी नहीं रहता था, जिससे वहां लोगों की आवाजाही कम थी। मुख्य आरोपी अभी फरार है और वह हाल ही में सेवक के रूप में यहां आ-जा रहा था।
रोहतक में किराए पर रहता था मृतक
मृतक की पहचान मांडोठी निवासी जगदीप के रूप में हुई, जो 24 दिसंबर 2024 से लापता था। उनके परिजनों ने बताया कि जगदीप रोहतक के बाबा मस्तनाथ संस्थान में फिजियोथेरेपिस्ट के तौर पर कार्यरत था और जनता कॉलोनी में किराए पर रहता था। जब वह अचानक लापता हुआ, तो परिवार ने उसकी हर संभव तलाश की लेकिन कोई सुराग नहीं मिला।
मुख्य आरोपी अभी भी फरार
पुलिस मामले की गंभीरता से जांच कर रही है। मुख्य आरोपी की तलाश जारी है और जल्द ही इस मामले में बड़ा खुलासा होने की संभावना है।
#Tags: #रोहतक #चरखी_दादरी #हत्या #फिजियोथेरेपिस्ट #पुलिस_जांच #प्रेम_प्रसंग #मर्डर_केस