अलख हरियाणा ( PUNJAB NEWS ) पंजाब सूबे के बठिंडा स्थित एशिया की सबसे बड़ी सैनिक छावनी में बुधवार तडके वारदात हो गई . मिलिट्री स्टेशन में फायरिंग होने से सनसनी फ़ैल गई जिसमें 4 लोगों की मौत होने की खबर है . जिसके बाद इस इलाके को सील कर दिया है . आर्मी की तरफ से मीडिया में दिए गये ब्यान में बताया गया है कि यह घटना तडके 4:35 बजे हुई थी . आर्मी ने इस घटना को किसी आतंकी हमले से जोड़ कर नहीं देख रही है . यह भी अब तक पता नहीं चल सका है मारे गये लोग आर्मी के या कोई और .
फायरिंग की घटना को लेकर 3 दावे सामने आ रहे है. दैनिक भास्कर में छापी गई खबर के अनुसार कि कैंट के बाहर से भीतर की ओर फायरिंग की गई थी. पुलिस को भी मिलिट्री स्टेशन के भीतर जाने की परमिशन नहीं दी गई , ऐसे में इसे आतंकी हमले से जोड़ कर देखा जा रहा है .
कुछ मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार फायरिंग मिलिट्री स्टेशन के ऑफिसर्स मेस में हुई थी . फायरिंग करने वाला सादे कपड़ों में था। 2 दिन पहले एक राइफल और 28 गोलियां गायब हुई थी। इस घटना के पीछे आर्मी का ही कोई व्यक्ति हो सकता है। एक आशंका ये भी जताई जा रही है. गौरतलब है कि बठिंडा कैंट एशिया की सबसे बड़ी सैनिक छावनी की बाउंड्री करीब 45 किलोमीटर की है। यहां का एम्युनेशन डिपो देश के सबसे बड़े डिपो में से एक है।