कई लोगों को हॉरर फिल्में काफी पसंद होती हैं। क्योंकि, इन फिल्मों में रोमांच, सस्पेंस और थ्रिलर का भरपूर तड़का होता है, जो दूसरी तरह की फिल्मों में कम या फिर नहीं देखने को मिलता है। तो चलिए, आज हम आपको हॉलीवुड की उन 5 हॉरर फिल्मों के बारे में बताएगें जिन्हे आप अकेले नहीं देख सकते हैं।
The Exorcist
ये फिल्म आप अपने रिस्क पर देखिएगा क्योंकि ये फिल्म इतनी डरावनी है कि कुछ लोगों को दिल का दौरा तक पड़ चुका हैं।
Annabelle
आपके रोंगटे खड़े कर देंगी यह फिल्म दरअसल यह एक भूतिया डॉल की कहानी है। जो जहां भी जाती है वहां डरावने हादसे होने लगते हैं और कहा जाता है कि इस फिल्म में जो डॉल दिखाई गई है वो असल में भी मौजूद है।फिल्म एनाबेल 2014 में रिलीज हुई अब तक की सबसे डरावनी फिल्मो में से एक है। ये फिल्म एक सच्ची घटना पर आधारित है। फिल्म में एक मामूली सी दिखने वाली गुड़िया के अंदर एक बुरी शक्ति समा जाती है। गुड़िया में इस बुरी शक्ति के घुसने के बाद वो घर के लोगों को परेशान करती है। अगर आप वाकई में कोई अच्छी हॉरर फिल्म देखना चाहते हैं तो ये फिल्म आपके लिए है।
The Nun
हॉरर मूवीज देखने का शौक है तो द नन एक बार जरूर देखें. इस फिल्म की कहानी आपको डराने में कोई कसर नहीं छोड़ेगी।
The Conjuring
The Conjuring के अब तक 3 पार्ट रिलीज हो चुके हैं, इस फिल्म को देखने के बाद लोगों की हालत खराब हो जाती है।साल 2013 में रिलीज हुई हॉलीवुड की ये हॉरर फिल्म सबसे डरावनी फिल्मों में से एक है। इस फिल्म के रिलीज होने पर दुनियाभर में इसे काफी पसंद किया गया। इस फिल्म में एक फैमिली किसी फार्म हाउस में रहने के लिए जाते है। उस फार्म हाउस में उनके साथ अजीब-अजीब घटनाएं घटित होती हैं। इन घटनाओं के चलते फैमिली पैरानॉर्मल एक्सपर्ट्स को बुलाती है, जो वहां हो रही घटनाओं का पता लगाता है और एक अनजान शक्ति के बारे में उसे पता चलता है। फिर वह उस शक्ति से संपर्क करने की कोशिश करते हैं। कॉन्ज्यूरिंग में हॉरर के साथ रोमांच, सस्पेंस और थ्रिलर सब कुछ मौजूद हैं।
Insidious
ये फिल्म कमजोर दिल वाले भूलकर भी ना देखें दरअसल, ये फिल्म इतनी डरावनी है कि ज्यादातर लोग इस फिल्म को देख नहीं पाते।