रोहतक में पूर्व बीजेपी मंत्री मनीष ग्रोवर की मुश्किलें विधानसभा चुनाव से पहले ही बढ़ती नज़र आ रही हैं। मिली जानकारी के अनुसार मनीष ग्रोवर द्वारा रोहतक एसपी हिमांशु गर्ग को कथित धमकी देने का मामला सामने आया है। जिसको लेकर चुनाव आयोग ने नोटिस जारी कर रिपोर्ट मांगी है।
दरअसल चुनाव आयोग को एडवोकेट करण नारंग की शिकायत पर मनीष ग्रोवर के खिलाफ नोटिस मिला था। जिसमें आरोप है कि एसपी निवास के बाहर मनीष ग्रोवर ने खुले आम एसपी रोहतक हिमांशु गर्ग का नाम लेकर धमकी देते हुए कहा कि -हिमांशु गर्ग तेरे पास एक महीना है, उसके बाद देख लेने की कथित धमकी दी थी।
जिसके बाद नोटिस पर संज्ञान लेते हुए चुनाव आयोग ने मामले की पूरी जांच कर 30 अगस्त सुबह 11 बजे तक रिपोर्ट देने के आदेश दिए हैं।
एडवोकेट करण नारंग ने चुनाव आयोग को लिखे लेटर में कहा कि –
Complaint Against Manish Grover, Ex. MLA, Rohtak to use abusing Language to SP, Rohtak
चुनाव आयोग द्वारा जारी किया गया नोटिस –