हरियाणा। हरियाणा के पूर्व केंद्रीय मंत्री बीरेंद्र सिंह के कांग्रेस पार्टी ज्वाइन करने को लेकर पूर्व मंत्री अनिल का बयान सामने आया है। बता दें कि पूर्व भाजपा नेता चौधरी बीरेंद्र सिंह और उनकी पत्नी प्रेमलता सिंह दिल्ली में कांग्रेस पार्टी में शामिल हो गए। उनके बेटे और पूर्व बीजेपी नेता बृजेंद्र सिंह हाल ही में कांग्रेस पार्टी में शामिल हुए थे।
जिस पर विज ने मंगलवार को पत्रकारों के प्रश्नों का जवाब देते हुए कहा कि उनके यानि बीरेंद्र सिंह के पल्ले अब कुछ नहीं रहा, पार्टी ने उन्हें पूरी तरह अवसर दिया लेकिन अब वे पूरी तरह से खत्म हो गए हैं, अब जहां मर्जी जाएं, कोई फर्क नहीं पड़ता।