अंबाला ।हरियाणा में पूर्व गृह मंत्री अनिल विज अब अपनी ही पार्टी में पराया महसूस कर रहे हैं। भाजपा आलाकमान द्वारा हरियाणा में किये हालिया फेरबदल के बाद और मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी के नए मंत्रिमंडल में जगह न बना पाने वाले भाजपा नेता अनिल विज ने बीते बुधवार को कहा कि कुछ लोगों ने उन्हें अपनी पार्टी में ‘पराया’ बना दिया है।
अंबाला में एक सार्वजनिक रैली को संबोधित करते हुए अनिल विज ने ने बिना किसी का नाम लिए कहा, “माना कुछ लोगों ने मुझे मेरी पार्टी में बेगाना बना दिया है, परंतु कई बार बेगाने अपना कहने के लिए भी ज्यादा काम कर जाते हैं। सच है कि कुछ लोगों ने मुझे अपनी महफ़िल में पराया बना दिया है, लेकिन कभी-कभी पराये लोग अपनों से ज़्यादा काम करते हैं।”