Training, वस्त्र मंत्रालय द्वारा आने वाले महीनों में 4 लाख लोगों को कपड़ा क्षेत्र में निशुल्क ट्रेनिंग उपलब्ध करवाएगी यह ट्रेनिंग केंद्र सरकार द्वारा समर्थ योजना 2023 द्वारा दी जा रही है. इस योजना का उद्देश्य स्वरोजगार को बढ़ावा देना है.
टेक्सटाइल सेक्टर में कौशल प्रशिक्षण प्रदान करवाने के लिए 18 राज्यों के लगभग 4 लाख लोगों को चुना जाएगा. पहले लोगों को ट्रेनिंग दी जाएगी ताकी वो इस कार्य में प्रशिक्षित हो कर आगे काम कर सके.
आपको बता दें कि यह योजना 2019 में शुरू की गई थी. इसका मुख्य कारण कपड़ा क्षेत्र में रोजगार को बढ़ावा देना है. इसका उद्देशय हस्तशिल्प, हथकरघा, रेशम कीट पालन तथा जूट के पारंपरिक क्षेत्र में कौशल को विकसित करना तथा उसे बढ़ावा देना है.
इस योजना को पुरा करने के लिए पीएम समर्थ योजना 2023 शुरू की जा रही है. इस योजना के तहत केंद्र तथा राज्य सरकार में हुए समझौते में 16 राज्यों के प्रतिनिधि मौजूद हैं, इनमें ओडिशा तथा जम्मू-कश्मीर के प्रतिनिधि मौजूद नहीं है.
Punjab इस योजना के तहत किसानों को मिलेगी कर्ज से राहत
समर्थ योजना 2023 में शामिल किए जाने वाले 18 राज्य इस प्रकार हैं :- 1.) हरियाणा 2.) जम्मू कश्मीर 3.) मिजोरम 4.) उत्तर प्रदेश 5.) अरुणाचल प्रदेश 6.) केरल 7.) तेलंगाना 8.) आंध्र प्रदेश 9.) तमिलनाडु 10.)आंध्र प्रदेश 11.) मध्य प्रदेश 12. ) ओडिशा 13..) असम 14.) त्रिपुरा 15.) झारखंड 16.) कर्नाटक 17.) मणिपुर उत्तराखंड 18.) मेघालय.
इस योजना द्वारा कपड़ा क्षेत्र में फ्री ट्रेनिंग प्रदान करवाई जाएगी.
इससे वस्त्र उद्योगों के लिए कुशल कारीगरों की मांग पूरी होगी.
ट्रेनिंग के साथ ही साथ रोजगार भी उपलब्ध करवाया जाएगा.
इस योजना द्वारा कपड़ा क्षेत्र में सभी महत्वपूर्ण बिंदुओं पर कौशल प्रशिक्षण प्रदान करवाया जाएगा.
उम्मीदवार खुद का रोजगार भी शुरू कर सकता है.