हांसी (हिसार): हरियाणा के सुल्तानपुर गांव में एक गैंगस्टर पति ने अपनी तलाकशुदा पत्नी पर जानलेवा हमला कर दिया। बेटे से मिलने आई महिला को आरोपी ने गोलियां मारी, जबकि उसकी बहन के सिर पर ईंट से वार कर दिया। दोनों बहनों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां पूजा की हालत गंभीर बताई जा रही है।
8 साल पहले की थी लव मैरिज, अब दुश्मनी पर उतरा पति
गांव सुल्तानपुर निवासी विकास ने 8 साल पहले पूजा से लव मैरिज की थी। शादी के बाद उनका 7 साल का बेटा हुआ, जो तलाक के बाद अपने दादा के पास रह रहा था। सोमवार को पूजा अपनी बहन के साथ बेटे से मिलने आई थी। विकास को इसकी भनक लगते ही वह अपने दोस्तों संग एसयूवी कार में सवार होकर वहां पहुंचा और स्कूटी सवार पूजा पर फायरिंग कर दी। गोली उसके हाथ में लगी। इसके बाद, आरोपी ने उसकी बहन के सिर पर ईंट से हमला कर दिया और फरार हो गया।
आरोपी आपराधिक प्रवृत्ति का, पिता ने भी कर दिया था बेदखल
पुलिस के अनुसार, विकास पहले से ही आपराधिक गतिविधियों में लिप्त है। उसके खिलाफ कई थानों में मामले दर्ज हैं, जिसके चलते उसके पिता ने भी उसे बेदखल कर दिया था।
हमले के बाद फरार, पुलिस जांच में जुटी
घटना की सूचना मिलते ही डीएसपी रविंद्र सांगवान, थाना सदर प्रभारी सिद्धार्थ बिश्नोई, शहर थाना प्रभारी सदानंद शर्मा और एसटीएफ की टीम मौके पर पहुंची। पुलिस को वहां से गोली का एक खाली खोल भी मिला है। दोनों घायल बहनों को हिसार के अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
पुलिस आरोपी की तलाश में जुटी है और जल्द गिरफ्तारी की उम्मीद है।
🔖 Tags:
#HaryanaNews #HisarCrime #GangsterAttack #LoveMarriage #Divorce #Firing #PoliceInvestigation #CrimeNews #Hansi #Sultanpur