चंडीगढ़: हरियाणा सरकार ने प्रधानमंत्री आयुष्मान भारत योजना के तहत गोल्डन कार्ड बनवाने की प्रक्रिया को बेहद आसान बना दिया है। अब पात्र परिवार बिना किसी झंझट के आयुष्मान कार्ड बनवाकर 5 लाख रुपये तक के मुफ्त इलाज का लाभ ले सकते हैं।
आयुष्मान कार्ड बनाने की नई प्रक्रिया
- राशन कार्ड से सीधा लिंक:
- नया राशन कार्ड बनवाने या पहली बार राशन लेने के साथ ही पात्र परिवारों का नाम आयुष्मान भारत पोर्टल पर अपने आप अपडेट हो जाएगा।
- नाम अपडेट होने के बाद लोग सरकारी या निजी अस्पतालों के आयुष्मान भारत काउंटर या कॉमन सर्विस सेंटर से कार्ड प्रिंट करवा सकते हैं।
मुफ्त में इलाज का लाभ
- गोल्डन कार्ड बनवाने के बाद कोई भी पात्र व्यक्ति सरकारी या निजी अस्पताल में 5 लाख रुपये तक का मुफ्त इलाज करवा सकता है।
- इलाज का पूरा खर्च हरियाणा सरकार वहन करेगी।
- अब लोगों को अलग से आवेदन करने या सरकारी दफ्तरों के चक्कर लगाने की जरूरत नहीं होगी।
कौन बनवा सकता है आयुष्मान कार्ड?
- असंगठित क्षेत्र में काम करने वाले लोग।
- परिवार में दिव्यांग सदस्य होने पर।
- दिहाड़ी मजदूर।
- अनुसूचित जाति या जनजाति से संबंधित परिवार।
- गांवों में रहने वाले पात्र परिवार।
हरियाणा के सिविल सर्जन का बयान
हरियाणा के सिविल सर्जन डॉक्टर जयंत आहूजा ने बताया कि नया सॉफ्टवेयर राशन कार्ड डेटा को आयुष्मान पोर्टल से लिंक करेगा। इसके जरिए नाम अपडेट होने के बाद पात्र परिवार अपने आयुष्मान कार्ड को आसानी से प्रिंट करवा सकेंगे।
सरकार का लक्ष्य
हरियाणा सरकार का उद्देश्य है कि अधिक से अधिक पात्र परिवार आयुष्मान भारत योजना का लाभ उठाएं और बिना किसी वित्तीय बाधा के बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं प्राप्त कर सकें।
#आयुष्मान_भारत_योजना #हरियाणा_समाचार #स्वास्थ्य_योजना #गोल्डन_कार्ड #मुफ्त_इलाज
#AyushmanBharatScheme #HaryanaNews #HealthScheme #GoldenCard #FreeTreatment