हरियाणा सरकार दिपावली के अवसर पर गन्ना किसानों को खुशखबरी देने की तैयारी में है। खट्टर सरकार गन्ने के दाम में बढोतरी करने की तैयारी में है। बता दें कि पिछले साल गन्ना के दाम पंजाब में ज्यादा थे।
कृषि मंत्री के मुताबिक इस पर किसानों के साथ बातचीत भी हो गई है। हरियाणा के कृषि मंत्री जेपी दलाल की मानें तो हरियाणा सरकार अगले एक दो दिनों में गन्ने के मूल्य में वृद्धि को घोषणा कर सकती है. हरियाणा सरकार गन्ने का मूल्य प्रति क्विंटल पंजाब से ज्यादा कर सकती है।
दरअसल बीते साल पंजाब सरकार ने गन्ने का भाव प्रति क्विंटल 380 रुपए किया था. जबकि पहली बार बीते साल गन्ने का मूल्य पंजाब से कम 372 रुपए था. यानी इस बार सरकार पंजाब से ज्यादा गन्ने के दाम करने की तैयारी में दिखाई दे रही है।
हरियाणा, अमेरिका भेजने के नाम पर 1 करोड़ से अधिक की ठगी, आरोपी 4 दिन की रिमांड पर
हालांकि कृषि मंत्री ने खुलासा नहीं किया है कि इस बार कितने दाम होंगे. क्योंकि इसकी घोषणा हरियाणा के सीएम मनोहर लाल की मंजूरी मिलने के बाद की जाएगी।