हरियाणा के फरीदाबाद में दिल्ली की तरफ जा रही मालगाड़ी के दो डिब्बे पटरी से उतर गए । घटना ओल्ड फरीदाबाद रेलवे स्टेशन के पास हुई है । गनीमत रहा का इसमें सवारियों की बजाए कोयला था जिसके चलते कोई बड़ा हादसा नहीं हुआ। वहीं आरपीएफ- जीआरपी और रेलवे विभाग के आला अधिकारी मौके पर पहुंच गए। रेलवे कर्मी पत्थरों के बीच फंसे पहियों को गैस कटर से काटकर निकलने का प्रयास कर रहे हैं।
मिली जानकारी के अनुसार फरीदाबाद के सेक्टर-21 के पास लूप लाइन से होकर एक मालगाड़ी मथुरा से दिल्ली की ओर जा रही थी। अचानक मालगाड़ी ओल्ड फरीदाबाद के अंडर पास के ऊपर पहुंची तो उसके दो डिब्बे पटरी से उतर गए। फिलहाल गाड़ी को दोबारा पटरी पर लाने के लिए रेस्क्यू जारी है।जिसके बाद अधिकारीयों द्वारा पूछताछ की जाएगी की आखिर ये हादसा हुआ किस वजह से ?