Asian Games 2023: एशियन गेम्स 2023 में शानदार प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ियों का भव्य स्वागत किया जा रहा है। चंडीगढ़ यूनिवर्सिटी से 22 खिलाड़ियों ने एशियन गेम्स में प्रदर्शन किया, जिसमें से चंडीगढ़ के 10 खिलाड़ियों ने अलग-अलग गेम्स में मेडल जीते हैं।
चंडीगढ़ यूनिवर्सिटी में खिलाड़ियों का भव्य स्वागत किया गया। कुलपति सतनाम संधू छात्रों की उपलब्धि को लेकर प्रसन्न है। सतनाम संधू का कहना है कि एशियाई खेलों में यूनिवर्सिटी के 22 छात्र शामिल हुए थे। जिनमें से 10 छात्र मेडल जीता।
उन्होंने आगे कहा कि यह पूरे देश के लिए गर्व की बात है कि इस बार हमने मेडल के मामले में शतक को पार किया है। उन्होंने कहा कि वैसे तो देश हर क्षेत्र में आगे बढ़ रहा है, लेकिन खास तौर पर खेल में अब देश जिस तरीके से आगे बढ़ रहा है, वह सभी के लिए खुशी का विषय है. इसमें चंडीगढ़ विश्वविद्यालय का अहम योगदान भविष्य में रहेगा।
आरोप, निजी लॉकरों में छुपा है करोड़ों का काला, पुलिस से लॉकर खोलने की मांग
बता दें कि इस एशियाई खेलों में दस चंडीगढ़ यूनिवर्सिटी के छात्रों ने पदक जीते हैं। चंडीगढ़ यूनिवर्सिटी की ओर से संजय राणा ने हॉकी, अर्शदीप सिंह ने क्रिकेट में गोल्ड मेडल हासिल किया. जबकि तीरंदाजी रिकर्व में भजन कौर ने कांस्य (पुरुष कबड्डी में इनामदार असलम मुस्तफा, विशाल भारद्वाज, पवन कुमार और नितेश कुमार ने गोल्ड, (महिला कबड्डी) में सुषमा शर्मा और निधि शर्मा ने गोल्ड मेडल तथा किरण गोदारा ने (कुश्ती) में कांस्य पदक जीता।