गुरुग्राम के सुशांत लोक फेस-2 में गुरुवार दोपहर उस वक्त सनसनी फैल गई जब एक बिल्डर पिता दीपक यादव ने अपनी ही बेटी और इंटरनेशनल टेनिस खिलाड़ी राधिका यादव (25) को गोली मार दी।
वारदात के समय राधिका घर में अकेली थी और रसोई में खाना बना रही थी। आरोपी पिता ने लाइसेंसी रिवॉल्वर से उसकी पीठ में तीन गोलियां दाग दीं। पड़ोसियों ने गोली चलने की आवाज सुनी तो मौके पर पहुंचे और उसे अस्पताल ले जाया गया, लेकिन डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
बेटी की कमाई पर तानों से था परेशान, एकेडमी बंद करने का दबाव बना रहा था
पुलिस जांच में सामने आया है कि राधिका अपने चोटिल कंधे के कारण टेनिस खेलना छोड़ चुकी थी और टेनिस एकेडमी चलाकर लड़के-लड़कियों को कोचिंग दे रही थी।
उसकी एकेडमी से अच्छी कमाई हो रही थी। पिता दीपक ने पुलिस को बताया कि लोग उसे ताने मारते थे कि तू बेटी की कमाई खा रहा है, जिससे वह मानसिक रूप से परेशान हो गया था।
गुरुवार को भी उसने राधिका से एकेडमी बंद करने को कहा, लेकिन जब बेटी ने मना किया और झगड़ा बढ़ा, तो उसने गुस्से में आकर गोली चला दी।
हत्या के बाद घर से भागा नहीं, मौके पर ही बैठा रहा आरोपी
थाना प्रभारी विनोद कुमार के अनुसार, राधिका की पीठ में तीन गोलियां लगी थीं और घर के अंदर रसोई में खून फैला हुआ था। जब पुलिस पहुंची तो आरोपी दीपक मौके पर ही मौजूद था।
32 बोर की लाइसेंसी रिवॉल्वर बरामद की गई और दीपक को मौके से हिरासत में ले लिया गया। हत्या की शिकायत राधिका के चाचा ने की, जिसके आधार पर हत्या का मुकदमा दर्ज कर लिया गया है।
राधिका यादव: एक होनहार खिलाड़ी, जिसने देश का नाम रोशन किया
राधिका यादव 23 मार्च, 2000 को पैदा हुई थीं और उन्होंने राष्ट्रीय व अंतरराष्ट्रीय स्तर पर कई टेनिस टूर्नामेंट में भाग लिया था।
-
ITF (International Tennis Federation) की उनकी हाई रैंकिंग 1638 रही।
-
AITA (All India Tennis Association) महिला युगल में 2021 में उनका सर्वश्रेष्ठ स्थान 53वां था।
-
112 सप्ताह तक वह महिला युगल में टॉप 100 में बनी रहीं।
-
राधिका ने ट्यूनिशिया के W15 टूर्नामेंट, ग्वालियर मैच, और कई अन्य इवेंट्स में भाग लिया था।
उनकी पहचान भारत की नई पीढ़ी की अग्रणी महिला टेनिस खिलाड़ियों में होती थी। खेल छोड़ने के बाद उन्होंने कोचिंग एकेडमी शुरू की और युवाओं को प्रशिक्षित करने लगीं।
अलख हरियाणा की अपील: महिलाओं की सफलता को सम्मान दें, ताने नहीं
राधिका यादव की हत्या केवल एक बेटी की नहीं, बल्कि एक आत्मनिर्भर महिला की सोच पर हमला है।
जिस समाज को उसकी उपलब्धियों पर गर्व होना चाहिए था, वह ताने मार रहा था।
Alakh Haryana इस दु:खद घटना की कड़ी निंदा करता है और यह सवाल खड़ा करता है कि क्या अब भी एक महिला की सफलता समाज को स्वीकार नहीं?
🙏 अलख हरियाणा परिवार की ओर से राधिका को भावभीनी श्रद्धांजलि।
“एक सितारा हमसे छिन गया, जिसने देश का नाम रोशन किया था…”
Radhika Yadav Murder, Gurugram Crime News, Haryana Breaking News, Tennis Player Shot, Father Daughter Crime