गुरुग्राम | हरियाणा के गुरुग्राम में एक दर्दनाक घटना सामने आई है, जहां लिव इन पार्टनर ने अपनी साथी युवती की बेरहमी से हत्या कर दी। आरोपी ने युवती का गला रेतने के बाद उसका सिर काट लिया और शव को नाले में फेंक दिया। हत्या के इस मामले का खुलासा तब हुआ जब पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार किया और उसकी निशानदेही पर युवती का सिरकटा शव उत्तराखंड के खटीमा से बरामद किया।
मृतका पूजा की पहचान और आरोपी का परिचय
मृतक युवती पूजा (32) उत्तराखंड की निवासी थी और गुरुग्राम में स्पा सेंटर में काम करती थी। वह दो बच्चों की मां थी और उसका तलाक हो चुका था। पूजा का लिव इन पार्टनर मुश्ताक अहमद (25), जो मूल रूप से उत्तराखंड के सितारगंज का रहने वाला है, गुरुग्राम में टैक्सी चलाता था। पुलिस जांच में यह भी सामने आया कि पूजा और मुश्ताक के बीच एक संबंध था, जो बाद में लिव इन रिलेशनशिप में बदल गया था।
हत्या का कारण: रिश्ते में तनाव और विरोध
मुश्ताक ने पुलिस को बताया कि उसकी पूजा के साथ पहली मुलाकात उत्तराखंड में हुई थी। बाद में दोनों ने लिव इन में रहने का निर्णय लिया। हालांकि, मुश्ताक ने पूजा को छोड़कर अक्टूबर 2024 में अपनी पारिवारिक जिम्मेदारियों के चलते दूसरी शादी कर ली, जिससे पूजा को गहरा आघात पहुंचा। पूजा ने इस शादी का विरोध किया और मुश्ताक से मिलने सितारगंज भी पहुंची। इसके बाद दोनों के बीच विवाद हुआ और मुश्ताक ने पूजा को 15 नवंबर 2024 को खटीमा बुलाया।
हत्या की योजना और घटनाएं
16 नवंबर 2024 को मुश्ताक ने पूजा को उद्यम सिंह नगर के नदन्ना नहर के पास घुमाने के बहाने ले गया। वहीं, उसने धारदार हथियार से पूजा का गला रेतकर हत्या कर दी। फिर उसने शव के सिर को काटकर उसे प्लास्टिक के थैले में डालकर नाले में बहा दिया और धड़ को बेडशीट में लपेटकर नाले के पास फेंक दिया।
पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार किया और शव बरामद किया
पूजा की गुमशुदगी की रिपोर्ट 19 दिसंबर 2024 को गुरुग्राम के सेक्टर-5 थाना में दर्ज की गई थी। पूजा की छोटी बहन ने बताया था कि वह मुश्ताक के साथ लिव इन में रह रही थी। पुलिस ने मुश्ताक को उत्तराखंड के सितारगंज से गिरफ्तार किया। आरोपी के बयान के आधार पर पुलिस ने उत्तराखंड के खटीमा स्थित नाले में शव की तलाश शुरू की, जहां मृतका का सड़ा-गला शव बरामद हुआ। मृतका के भाई ने शव की पहचान उसके दुपट्टे से की। हालांकि, पुलिस अब भी सिर की तलाश कर रही है, जो अभी तक बरामद नहीं हुआ है।
आरोपी की गिरफ्तारी के बाद पुलिस का बयान
पुलिस ने आरोपी मुश्ताक अहमद को गिरफ्तार कर लिया है और उससे पूछताछ जारी है। जांच अधिकारी प्रमोद ने बताया कि सिर की तलाश जारी है और आरोपी की निशानदेही पर शव बरामद किया गया है। उन्होंने यह भी कहा कि यह मामला पूरी तरह से एक साजिश के तहत हत्या का है, जिसमें आरोपी ने पहले पूजा की हत्या की और फिर उसके शव को नष्ट करने के लिए कई कोशिशें की।
यह हत्या का मामला एक गहरे रिश्ते के अंत और विश्वासघात का प्रतीक बन चुका है, जहां एक लिव इन पार्टनर ने अपनी साथी की जान ले ली। पुलिस अब इस पूरे मामले में और गहराई से जांच कर रही है।