गुरुग्राम में ट्रैफिक नियमों का उल्लंघन करने पर मशहूर रैपर बादशाह की थार गाड़ी का चालान काटा गया है। बादशाह एक कॉन्सर्ट में शामिल होने के लिए गुरुग्राम आए थे, लेकिन उनकी गाड़ी गलत साइड में चल रही थी। इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर वायरल होने के बाद ट्रैफिक पुलिस पर सवाल खड़े किए गए। पुलिस ने मामले में कार्रवाई करते हुए ट्रैफिक नियमों के उल्लंघन पर तीन धाराएं लगाई हैं।
Table of Contents
Toggleक्या है पूरा मामला?
गुरुग्राम के सेक्टर 68 स्थित एक मॉल में आज, 17 दिसंबर को सिंगर करण औजला का कॉन्सर्ट आयोजित किया जा रहा है। इसमें हिस्सा लेने के लिए बादशाह काले रंग की थार गाड़ी से पहुंचे थे। इसी दौरान उनकी गाड़ी गलत साइड में चलती दिखी। वहां मौजूद लोगों ने इस घटना का वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर पोस्ट कर दिया, जिसके बाद वीडियो तेजी से वायरल हो गया।
दिलचस्प बात यह है कि यह गाड़ी बादशाह की नहीं थी। ट्रैफिक पुलिस की जांच में पता चला कि यह थार गाड़ी हरियाणा के पानीपत जिले के एक युवक के नाम पर रजिस्टर्ड है।
सोशल मीडिया पर ट्रैफिक पुलिस की कार्रवाई पर सवाल
सोशल मीडिया पर इस मामले को लेकर लोगों ने ट्रैफिक पुलिस की कार्यशैली पर सवाल उठाए। इन सवालों के बीच पुलिस ने कार्रवाई करते हुए गलत साइड में गाड़ी चलाने के लिए बादशाह पर ₹15,500 का जुर्माना लगाया। मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस ने घटना से जुड़ी सीसीटीवी फुटेज भी अपने कब्जे में ले ली है। Gurugram: Rapper Badshah’s Thar challaned for breaking traffic rules, questions raised on social media