गुरुग्राम, 3 अगस्त 2025: गुरुग्राम में गारमेंट एक्सपोर्ट कंपनी के कांट्रेक्टर विक्रम की हत्या के पीछे चौंकाने वाला सच सामने आया है। पुलिस जांच में पता चला कि विक्रम की पत्नी सोनी देवी ने अपने प्रेमी रविंद्र के साथ मिलकर उसकी हत्या की साजिश रची थी। हत्या से बचने और सबूत मिटाने के तरीके दोनों ने यूट्यूब पर खोजे। इसके बाद विक्रम की हत्या कर उसे गड्ढे में दफना दिया गया।
यूट्यूब से लिया मर्डर का आइडिया
पुलिस के अनुसार, सोनी देवी और रविंद्र के बीच अवैध संबंध थे। एक दिन उनकी बेटी ने दोनों की आपत्तिजनक वीडियो देख ली और डिलीट कर दी। इससे डरकर दोनों ने विक्रम को रास्ते से हटाने का निर्णय लिया। उन्होंने यूट्यूब पर वीडियो देख कर हत्या के तरीके खोजे और पूरी प्लानिंग की।
रस्सी से गला घोंटकर की गई हत्या
26 जुलाई को रविंद्र ने अपने तीन साथियों – मनीष, फरियाद और एक अन्य के साथ मिलकर विक्रम को अगवा किया। फिर उसकी रस्सी से गला घोंटकर हत्या की और मोहम्मदपुर गांव में तीन फीट गहरे गड्ढे में शव दफना दिया।
गुमशुदगी और फर्जी रेप केस का सहारा
हत्या के बाद सोनी देवी ने पुलिस को गुमराह करने के लिए 28 जुलाई को अपने पति की गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज करवाई। बाद में, पुलिस का ध्यान भटकाने के लिए उसी प्रेमी रविंद्र पर फर्जी रेप का केस दर्ज करवा दिया। लेकिन पुलिस को संदेह हुआ और जब रविंद्र से कड़ी पूछताछ की गई, तो उसने हत्या कबूल कर ली।
शव की बरामदगी और गिरफ़्तारियां
रविंद्र की निशानदेही पर शव बरामद किया गया। अब तक मुख्य आरोपी सोनी देवी, रविंद्र, गड्ढा खोदने वाला सोनू, और हत्या में शामिल मनीष व फरियाद को गिरफ्तार किया जा चुका है। एक अन्य आरोपी की तलाश जारी है।
यूपी के मेरठ से हुई दो आरोपियों की गिरफ्तारी
गुरुग्राम पुलिस ने यूपी के मेरठ जिले के बस्तौरा नारंग गांव में दबिश देकर मनीष और फरियाद को पकड़ा। दोनों ने वारदात में अपनी भूमिका स्वीकार की है। मनीष गांव में मोमोज की रेहड़ी लगाता है और फरियाद बाइक रिपेयरिंग करता है।
हत्या के पीछे प्रेम संबंध
पुलिस का कहना है कि विक्रम पत्नी के अवैध संबंधों में बाधा बन रहा था, इसलिए उसे रास्ते से हटाने की साजिश रची गई। हत्या को इस तरह अंजाम दिया गया कि पुलिस को गुमराह किया जा सके। हालांकि, पुलिस ने तत्परता से पूरे मामले का खुलासा कर दिया। Gurugram Murder Case, Love Affair Crime, Wife Plotted Murder, YouTube Murder Plan, Fake Rape Case, Haryana Police, Murder in Gurugram, Crime News, Crime Story