Haryana, हरियाणा के महेंद्रगढ़ में नारनौल महिला थाना प्रभारी समेत 5 महिला पुलिसकर्मियों को सस्पेंड किया गया है। महिला की मौत के मामले में पुलिस अधीक्षक ने कड़ी कार्रवाई की।
एसपी ने पूरे मामले की जांच के लिए SIT का गठन कर दिया है। मामले में 176 सीआरपीसी की कार्रवाई के लिए सेशन जज को पत्र लिखा गया।
जानकारी अनुसार पुलिस ने साइबर केस में दिल्ली से 30 साल की महिला को हिरासत में लेकर आई थी। पुलिस सूत्रों ने बताया कि देर रात जब मेडिकल करवाया गया तो महिला को थाने में रखा गया था।
Haryana, होटल मालिक से मांगी रंगदारी, गैंगस्टर का गुर्गा गिरफ्तार
सुबह महिला ने तबीयत खराब होने की बात कही और शौच के लिए चली गई। जिसके बाद वह उठी ही नहीं। पुलिसकर्मियों ने जब महिला को एक घंटे बाद देखा तो उसकी मौत हो गई थी।
बोर्ड के मेंबर के सामने पोस्टमार्टम कराने के लिए सीएमओ को भी पत्र लिखा गया है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद मामले में आगामी कार्रवाई की जाएगी। मामले की जांच में अगर किसी पुलिसकर्मी की लापरवाही पाई गई, तो उसके खिलाफ नियमानुसार कार्रवाई की जाएगी।