Haryana, केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर के पानीपत पहुंचने पर आप कार्यकर्ताओं ने काले झंडे दिखाए. जैसे ही आप कार्यकर्ताओं को पता चला कि केंद्रीय मंत्री टोल प्लाजा से होते हुए रैली स्थल तक जाएंगे तो वो टोल प्लाजा के नजदीक जमा हो गए.
कार्यकर्ताओं ने काले झंडे दिखाते हुए अनुराग ठाकुर गो बैक के नारे भी लगाए. आम आदमी पार्टी पानीपत के जिला अध्यक्ष राकेश चुघ की अगुवाई में कार्यकर्ता पहले ही रास्ते में जमा हो गए थे.
Adipurush के विरोध से टूटीं Kirti Sanon, ऐसे बिता रही अपना समय
वहां मौजूद पुलिसकर्मियों ने उन्हें पीछे धकेलने की कोशिश की, लेकिन कार्यकर्ता डटे रहे और जैसे ही अनुराग ठाकुर का काफिला निकला तो उन्होंने नारेबाजी शुरु कर दी.
आप कार्यकर्ताओं का कहना है कि ये प्रदर्शन महिला पहलवानों के समर्थन में किया गया है. कार्यकर्ताओं का आरोप है कि पुलिस ने उनके साथ धक्कामुक्की की.