Haryana : हरियाणा विधानसभा चुनाव से पहले कांग्रेस को तगड़ा झटका लग गया है। पूर्व मुख्यमंत्री बंसीलाल की बहू और तोशाम से विधायक किरण चौधरी ने अपनी बेटी श्रुति चौधरी के साथ कांग्रेस से इस्तीफा दे दिया है। दोनों बुधवार को सुबह बीजेपी में शामिल होंगीं। इस्तीफा देने के साथ किरण चौधरी ने कांग्रेस के दिग्गज नेता और पूर्व सीएम भूपेंद्र हुड्डा पर तंज कसा। उन्होंने कटाक्ष करते हुए कहा कि अपमान सहने की एक सीमा होती है।
मैंने कांग्रेस की प्राथमिक सदस्यता से त्यागपत्र दे दिया है।
हरियाणा के जनक चौ.बंसीलाल जी के संस्कारों व विचारधारा को हरियाणा में प्रसारित करना और
क्षेत्र एवं प्रदेश का ईमानदारी से विकास करना मेरी हमेशा प्राथमिकता रहेगी! pic.twitter.com/kxtw7PgZMz— Kiran Choudhry (@officekiran) June 18, 2024
किरण चौधरी ने कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे को पत्र लिखकर कहा कि हरियाणा में कांग्रेस को पर्सनल प्रॉपर्टी समझते हैं। साथ ही उन्होंने पत्र में दावा किया कि उन्हें बेइज्जत भी किया गया। माना जा रहा है कि बुधवार को किरण चौधरी दिल्ली स्थित बीजेपी कार्यालय में बीजेपी का दामन थामेंगी।
वहीं किरण चौधरी के साथ उनकी बेटी श्रुति ने भी कांग्रेस को बाय-बाय कह दिया। श्रुति भी कल दिल्ली में पूर्व सीएम मनोहर लाल खट्टर की मौजूदगी में बीजेपी में शामिल होंगी। कांग्रेस से इस्तीफा देते हुए श्रुति चौधरी ने कहा कि मैंने कांग्रेस की प्राथमिक सदस्यता से त्यागपत्र दे दिया है।
बता दें कि हाल ही में संपन्न हुए लोकसभा चुनाव के दौरान किरण चौधरी अपनी बेटी श्रुति चौधरी के लिए भिवानी-महेंद्रगढ़ लोकसभा सीट से टिकट की मांग कर रहीं थी। वहीं टिकट नहीं मिलने के बाद से ही उनके पार्टी से नाराज होने की खबरें थी।
इसी के साथ किरण चौधरी ने एक्स पर पोस्ट किया और लिखा, हरियाणा के राष्ट्रपिता चौधरी बंसीलाल के मूल्यों और विचारधारा को हरियाणा में फैलाना और क्षेत्र व राज्य का ईमानदारी से विकास करना हमेशा मेरी प्राथमिकता रहेगी।