फतेहाबाद | संवाददाता हरियाणा के फतेहाबाद जिले के रतिया कस्बे में शुक्रवार को BJP के पूर्व मंडल अध्यक्ष धर्मपाल शर्मा और मौजूदा सरपंच सर्वजीत सिंह के बीच पंचायत विभाग के SDO ऑफिस में जमकर हाथापाई हो गई। आरटीआई (RTI) लगाने को लेकर शुरू हुआ विवाद इतना बढ़ गया कि सरपंच की पगड़ी तक गिर गई और भाजपा नेता को जूती से पीटा गया।
घटना कैसे शुरू हुई?
यह विवाद उस समय शुरू हुआ जब भुंदड़वास गांव के पूर्व सरपंच और भाजपा नेता धर्मपाल शर्मा, SDO कुलदीप सिंह के ऑफिस में पहुंचे। वहां पहले से मौजूद मौजूदा सरपंच सर्वजीत सिंह, मंडी से जुड़ा प्रस्ताव लेकर चर्चा कर रहे थे।
धर्मपाल ने गांव में हुए विकास कार्यों को लेकर लगाए गए RTI पर आपत्ति जताई। कहा जा रहा है कि यह RTI गांव के ही निवासी बिल्लू सिंह ने धर्मपाल शर्मा के कार्यकाल की जांच के लिए दायर की थी। इसी बात को लेकर दोनों नेताओं में बहस शुरू हो गई, जो मारपीट में बदल गई।

SDO ऑफिस बना संघर्ष का मैदान
देखते ही देखते दोनों पक्षों के समर्थक भी ऑफिस में पहुंच गए। हाथापाई के दौरान सरपंच सर्वजीत सिंह की पगड़ी उतर गई और भाजपा नेता धर्मपाल शर्मा और उनके साथी की ग्रामीणों ने जूती से पिटाई कर दी। घटना का वीडियो भी सामने आया है, जिसमें दोनों पक्ष एक-दूसरे को खींचते, गिराते और पीटते नजर आ रहे हैं।
पुलिस का हस्तक्षेप, जांच जारी
SDO ऑफिस स्टाफ ने बीच-बचाव कर दोनों पक्षों को अलग किया और तुरंत पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने भाजपा नेता और सरपंच के समर्थकों को ऑफिस से बाहर निकाला और थाने में बुलाया।
रतिया सिटी थाना SHO रणजीत सिंह ने बताया कि मौजूदा सरपंच सर्वजीत सिंह की शिकायत प्राप्त हुई है, जबकि धर्मपाल शर्मा की ओर से अभी तक कोई लिखित शिकायत नहीं दी गई है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।