हरियाणा। मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने ग्रुप डी के उम्मीदवारों के लिए बड़ी सौगात देने की घोषणा करते हुए ग्रुप डी के होने वाले पेपर हेतु उमीदवारों के लिए रोडवेज बस सेवा फ्री कर दी है। इसके लिए अभ्यर्थियों को सिर्फ अपना एडमिट कार्ड बस कंडक्टर को दिखाना होगा जिसके लिए एडवांस में कोई भी टिकट बुकिंग या सीट बुकिंग करवाने की आवश्यकता नहीं है। उम्मीदवार सीधे ही अपना कॉमन एलिजिबिलिटी टेस्ट का एडमिट कार्ड साथ लेकर हरियाणा रोडवेज की बस में मुफ्त यात्रा कर सकते हैं।
दरअसल हरियाणा के सीएम मनोहर लाल आज कैथल दौरे पर थे, जहां उन्होंने गांव सांपन खेड़ी में भूमि पूजन कर मेडिकल कॉलेज की आधारशिला रखी। इससे पहले उन्होंने जनसंवाद कार्यक्रम में आमजन की समस्याएं सुनी और मौके पर मौजूद अधिकारियों को उनके समाधान के निर्देश भी दिए। भगवान परशुराम के नाम से बनने वाले इस मेडिकल कॉलेज के शिलान्यास के बाद जनसभा को संबोधित करते हुए सीएम मनोहर लाल ने कहा कि 21- 22 अक्टूबर को होने वाली सीईटी ग्रुप D की परीक्षा में शामिल होने वाले अभ्यर्थियों को हरियाणा रोडवेज में फ्री बस यात्रा की सुविधा मिलेगी। बता दें कि इस परीक्षा के लिए करीब 11 लाख आवेदन प्राप्त हुए थे। ऐसे में संभावना जताई गई है कि करीब 7 से 8 लाख अभ्यर्थी इस भर्ती परीक्षा में शामिल हो सकते हैं।
इसके लिए अभ्यर्थियों को सिर्फ अपना एडमिट कार्ड बस कंडक्टर को दिखाना होगा जिसके लिए एडवांस में कोई भी टिकट बुकिंग या सीट बुकिंग करवाने की आवश्यकता नहीं है। आप सीधे ही अपना कॉमन एलिजिबिलिटी टेस्ट का एडमिट कार्ड साथ लेकर हरियाणा रोडवेज की बस में मुफ्त यात्रा कर सकते हैं।
इससे पहले भी हरियाणा सीईटी ग्रुप C परीक्षा के लिए भी अभ्यर्थियों को हरियाणा रोडवेज की बसों में मुफ्त यात्रा की सुविधा प्रदान की थी। यह सरकार का एक बहुत ही अच्छा कदम है जो परीक्षा देने जा रहे परीक्षार्थियों को सरकारी बसों में मुफ्त यात्रा की सुविधा प्रदान करती है।