बाढड़ा। केन्द्रिय सुरक्षा बल के कोबरा कमांडो करणसिंह श्योराण का रविवार को राजकीय सम्मान के साथ अंतिम संस्कार किया गया। लंबे समय से दंतेवाडा़ में तैनात शहीद कमांडों कि शनिवार को दिल्ली में ह्द्धयघात से निधन हो गया था । बताया जा रहा है की शनिवार दोपहर के समय ड्यूटी के समय उनके सीने में दर्द महसूस हुआ और कुछ समय बाद में उन्होंने दम तोड़ दिया। उनके निधन का समाचार ज्योंही उनके गांव काकड़ौली हट्ठी में पहुंचा तो शोक की लहर दौड़ गई और गांव में चुल्हा तक नहीं जला। इसके बाद देर सायं करणसिंह के पार्थिव शरीर को उनके गांव काकड़ौली हट्ठी में लाया गया तथा राजकीय सम्मान व गगनभेदी नारों के बीच उनकी अंत्येष्टि की गई।
आपको बता दें कि गांव काकड़ौली हट्ठी निवासी हवलदार करतार सिंह के सुपुत्र कर्णसिंह 2005 में सीआरपीएफ में भर्ती हुए थे पिछले लंबे समय से दंतेवाड़ा नक्सली विरोधी कोबरा बटालियन में तैनात थे। शहीद कमांडो दिल्ली में संचालित जी 20 समूह के आयोजन में वीआईपी सुरक्षा में भी तैनात थे। शहीद कर्णसिंह अपने माता पिता की इकलौती संतान थे और पिछले दिनों उनके पिता करतार सिंह का निधन हो गया था।
काकड़ौली हठ्ठी गांव में पहले ही पांच स्वतंत्रता सेनानी व तीन बलिदानी देश की रक्षा करते हुए प्राणों की कुर्बानी दे चुके हैं। बलिदानी कर्णसिंह श्योराण के पिता व दादा समेत सारा परिवार पिछली तीन पीढ़ियों से सेना में सेवा का काम कर रहे थे। उनके दादा सूबेदार मेजर थे वहीं उनके दो चचेरे भाई भारतीय आर्मी में लेफ्टिनेंट कर्नल, दो भाई हवलदार में सेवारत हैं। दिवंगत कर्णसिंह श्योराण की माता ने अपने पोते व उनकी पत्नि ने अपने बेटे को सीआरपीएफ में भेजकर देशसेवा का एलान किया है ।
इस दौरान सहायक कमांडेंट बालकिशन, निरीक्षक संदीप कुमार, सुनील शयोराण, सीआरपीएफ की टुकड़ी व थाना प्रभारी कप्तान सिंह की अगुवाई में बाढड़ा पुलिस बल ने मातमी धुन के साथ छह राऊंड फायर दागकर उनको अंतिम सलामी दी। उनके सुपुत्र ने उनको मुखाग्रि दी। उनकी अत्येंष्टि में जिला परिषद चेयरमैन मंदीप डालावास, जजपा जिला अध्यक्ष नरेश द्वारका, समाजसेवी उमेद पातुवास, एडीसी जयमेंद्र छिललर, डीडीपीओ नरेन्द्र सारवान, दी केन्द्रिय सहकारी बैंक चेयरमैन सुधीर चांदवास, पंचायत समिति चेयरमैन आनंद फौजी, जिला पार्षद सुनील इंजीनियर हड़ौदी, सुभाष मान, राजेंद्र हुई, प्रो. सतपाल आर्य, भाजपा मंडल अध्यक्ष मंगल गोपी, पूर्व चेयरमैन संदीप बाढड़ा, सरपंच इंदराज दिसौदिया, मा. सतपाल सिंह, पूर्व सरपंच मांगेराम श्योराण, कैप्टन अर्जुन श्योराण, ठेकेदार जयबीर काकड़ौली, मनफूल सिंह आर्य, नवीन श्योराण, सूबेदार अतर सिंह, भूपसिंह मांढी, बलवान आर्य, राजेन्द्र सिंह, सुरजभान, रामफल सिंह, कैप्टन देशराम मेचू, शक्ति पहलवान इत्यादि ने उनको श्रद्धासुमन अर्पित किए।
इस दौरान भिवानी-महेन्द्रगढ के लोकसभा सांसद धर्मबीर सिंह ने बलिदानी कर्णसिंह श्योराण के पार्थिव शरीर पर पुष्प चक्र अर्पित किया। उन्होंने कहा कि जवान ही दिनरात जागकर व समय आने पर अपना सर्वोच्च कुर्बान करते हुए बलिदान होने से पीछे नहीं हटते। दिवंगत करणसिंह को सीआरपीएफ में सबसे शक्तिशाली कोबरा कमांडों की बटालियन में शामिल होकर अनेक नक्सली आप्रेशनों को अंजाम दे चुके हैं लेकिन भाग्य ने उनको हमसे छिन लिया। उन्होंने कहा हम इन बलिदानियों के सदैव ऋणी रहेंगे। बलिदानी करणसिंह की स्मृति में संसदीय कोष से भव्य भवन का निर्माण किया जाएगा।