हरियाणा में सबको चौंकाते हुए बीजेपी ने जीत की हैट्रिक लगा दी। पार्टी ने 48 सीटों पर जीत हासिल की। वहीं, कांग्रेस ने 37 सीटें अपने खाते में डाली। जिसको लेकर आज यानी 9 अक्टूबर को सीएम नायब सैनी ने दिल्ली में पीएम नरेंद्र मोदी से मुलाकात की। इसके बाद सैनी ने जीत का क्रेडिट पीएम मोदी को दिया। साथ ही उन्होंने मुख्यमंत्री बनने के सवाल पर कहा कि ये संसदीय बोर्ड तय करेगा।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से अपनी मुलाकात पर मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने कहा, “प्रधानमंत्री शिष्टाचार भेंट हुई है। हरियाणा में हमारी जो प्रचंड जीत हुई है उसके बारे में मैंने प्रधानमंत्री मोदी को बताया है। मैंने प्रधानमंत्री को कहा है कि उन्हें हरियाणा के लोग बहुत प्यार और स्नेह करते हैं जिसका परिणाम है कि तीसरी बार हरियाणा में डबल इंजन की सरकार बन रही है।”
नायब सिंह सैनी ने कहा, ”इस जीत का श्रेय पीएम मोदी को जाता है. उनकी योजनाओं का लाभ गरीबों को मिल रहा है. उनसे देश के लोग प्यार करते हैं. इसी वजह से बीजेपी आई है. सभी को धन्यवाद आभार व्यक्त करता हूं.सभी कार्यकर्ताओं का आभार व्यक्त करता हूं.”
#WATCH दिल्ली:प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से अपनी मुलाकात पर हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने कहा, “प्रधानमंत्री शिष्टाचार भेंट हुई है। हरियाणा में हमारी जो प्रचंड जीत हुई है उसके बारे में मैंने प्रधानमंत्री मोदी को बताया है। मैंने प्रधानमंत्री को कहा है कि उन्हें हरियाणा… https://t.co/Q8tEb2gVUF pic.twitter.com/U0p4AnLrvC
— ANI_HindiNews (@AHindinews) October 9, 2024