हरियाणा में नगर निगम और नगर परिषद चुनाव की तैयारियां जोरों पर हैं। बीजेपी ने फैसला किया है कि वह मेयर और नगर परिषद का चुनाव अपने पार्टी सिंबल ‘कमल’ पर लड़ेगी। वहीं, नगर पालिका चुनाव को लेकर अभी विचार किया जा रहा है। इस बीच, कांग्रेस ने भी दिल्ली में बैठक बुलाई है, जिसमें निकाय चुनाव पार्टी सिंबल पर लड़ने को लेकर चर्चा होगी।
बीजेपी कोर कमेटी की बैठक में हुआ अहम फैसला
हरियाणा निकाय चुनाव के मद्देनजर मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी की अध्यक्षता में चंडीगढ़ में बीजेपी कोर कमेटी की बैठक हुई। इस बैठक में प्रदेश अध्यक्ष मोहन लाल बड़ौली, बीजेपी प्रभारी सतीश पूनिया, सभी जिला अध्यक्ष, जिला प्रभारी और विधायक मौजूद रहे। बैठक में निर्णय लिया गया कि बीजेपी मेयर और नगर परिषद चुनाव पार्टी सिंबल पर लड़ेगी।
बीजेपी प्रदेश प्रभारी सतीश पूनिया ने कहा कि नगर पालिका चुनाव में पार्टी सिंबल का उपयोग करने पर अभी विचार किया जा रहा है।
निकाय चुनाव के चलते जिलाध्यक्ष चुनाव टला
बीजेपी प्रदेश प्रभारी पूनिया ने बताया कि निकाय चुनाव को लेकर अलग-अलग नगर निगमों के लिए संकल्प पत्र (मैनिफेस्टो) जारी किए जाएंगे। उन्होंने दावा किया कि इस चुनाव में बीजेपी की ही जीत होगी और पार्टी अपने सबसे योग्य उम्मीदवारों को मैदान में उतारेगी।
इसके अलावा, उन्होंने जानकारी दी कि प्रदेश में जिलाध्यक्ष चुनाव होने वाले थे, लेकिन फिलहाल निकाय चुनाव के चलते उन्हें टाल दिया गया है।
‘जितना छोटा चुनाव, उतनी ज्यादा ताकत’ – सीएम नायब सैनी
बैठक के बाद मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने कहा कि निकाय चुनाव पूरे प्रदेश के लिए महत्वपूर्ण हैं। उन्होंने कहा कि जितना छोटा चुनाव होता है, उसमें उतनी ही ज्यादा ताकत और रणनीति की जरूरत होती है।
सीएम सैनी ने बताया कि चुनाव के संचालन के लिए जिला और प्रदेश स्तर पर समितियां बनाई जाएंगी। पार्टी ऐसे कार्यकर्ताओं को भी मौका देगी जो पदाधिकारी नहीं हैं लेकिन संगठन के लिए लंबे समय से काम कर रहे हैं। ऐसे कार्यकर्ता भी चुनाव के लिए फॉर्म भर सकते हैं।
कांग्रेस ने बुलाई अहम बैठक
हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने कहा कि कांग्रेस ने निकाय चुनाव को लेकर गुरुवार (6 फरवरी) को दिल्ली में बैठक बुलाई है। इस बैठक की अध्यक्षता प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष चौधरी उदयभान करेंगे।
बैठक में यह तय किया जाएगा कि कांग्रेस इस बार निकाय चुनाव पार्टी सिंबल पर लड़ेगी या नहीं। अब तक कांग्रेस मेयर चुनाव पार्टी सिंबल पर लड़ती आई है, लेकिन नगर परिषद और नगर पालिका चुनाव को लेकर अभी निर्णय नहीं हुआ है।
निकाय चुनाव में बीजेपी-कांग्रेस की सियासी रणनीति पर सबकी नजरें
हरियाणा में निकाय चुनाव से पहले राजनीतिक दल अपनी रणनीति बनाने में जुट गए हैं। बीजेपी जहां अपने सिंबल पर चुनाव लड़ने का ऐलान कर चुकी है, वहीं कांग्रेस भी जल्द अपने फैसले का ऐलान करेगी। ऐसे में देखना दिलचस्प होगा कि आगामी चुनाव में जनता किसे समर्थन देती है। 🚩🗳️