चंडीगढ़।हरियाणा सरकार आज से किसानों से गेहूं खरीदना शुरू कर देगी। इसको लेकर मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने बीते शनिवार घोषणा को आदेश दिए थे कि आने वाली 26 मार्च को गेहूं की खरीद शुरू कर दी जाएगी। उन्होंने आश्वासन दिया कि राज्य सरकार यह सुनिश्चित कर रही है कि किसानों को किसी भी कठिनाई का सामना न करना पड़े।
आज से शुरू होगी गेहूं की खरीद
सीएम नायब सैनी ने बताया कि किसानों को कोई दिक्क्त न हो इसके लिए हरियाणा सचिवालय में बैठक का आयोजन किया गया। उन्होंने कहा कि इस बैठक में कई मुद्दों पर चर्चा की गई। जिसके बाद ये सीएम ने आदेश देते हुए बताया कि 26 मार्च से गेहूं की खरीद शुरू की जाएगी । जिसके लिए 26 केंद्र बनाए गए हैं। इन सेंटरों पर ही गेहूं व सरसों की सरकारी खरीद की जाएगी।