हरियाणा कांग्रेस में आखिरकार लंबे इंतज़ार के बाद नेतृत्व बदलने की घड़ी आ गई दिख रही है। पार्टी आलाकमान ने दक्षिण हरियाणा से ताल्लुक रखने वाले पूर्व मंत्री राव नरेंद्र सिंह को अचानक दिल्ली तलब कर हलचल तेज़ कर दी है। इतना ही नहीं, राव नरेंद्र को कल बिहार में होने वाली कांग्रेस वर्किंग कमेटी (CWC) की बैठक में बुलावा भेजा गया है—वह भी बिना CWC सदस्य हुए। इसी मीटिंग के लिए हरियाणा के दिग्गज नेता भूपेंद्र सिंह हुड्डा को भी बुलाया गया है।
हुड्डा और राव – नए समीकरण की पटकथा
कांग्रेस में दो बड़े फैसले एक साथ लिए जाने की तैयारी है—
-
प्रदेशाध्यक्ष बदलना
-
विधायक दल का नया नेता (Leader of Opposition) तय करना
सूत्र बताते हैं कि पार्टी हरियाणा प्रभारी बीके हरिप्रसाद पहले ही हुड्डा के नाम को विधायक दल का नेता (CLP लीडर) मान चुके हैं। उधर, राव नरेंद्र को प्रदेशाध्यक्ष की कमान सौंपकर कांग्रेस OBC समीकरण साधना चाहती है।
OBC और अहीरवाल पर फोकस
हरियाणा कांग्रेस इस बार साफ़ तौर पर अहीरवाल बेल्ट (रेवाड़ी, महेंद्रगढ़, गुरुग्राम) पर ध्यान दे रही है। यहां 11 विधानसभा सीटें हैं, जिनमें से कांग्रेस 2024 चुनाव में सिर्फ एक सीट ही निकाल पाई।
👉 भाजपा ने 2014 में सभी 11, 2019 में 8 और 2024 में 10 सीटें जीत ली थीं।
राव नरेंद्र को अध्यक्ष बनाकर पार्टी न केवल अहीरवाल बल्कि पूरे OBC वोट बैंक में सेंध लगाने की रणनीति पर काम कर रही है।
गुटबाजी से परे चेहरा
कांग्रेस में सबसे बड़ी सिरदर्दी गुटबाजी है, लेकिन राव नरेंद्र की सबसे बड़ी ताकत यही है कि वह किसी खेमे से नहीं जुड़े। ऐसे में उनका नाम तय होता है तो हुड्डा गुट, सैलजा गुट या किसी और धड़े से विरोध की संभावना बेहद कम है।
भजनलाल के बाद बड़ा OBC दांव
अगर राव नरेंद्र सिंह प्रदेशाध्यक्ष बनते हैं, तो यह भजनलाल के बाद कांग्रेस का दूसरा OBC चेहरा होगा जो संगठन की कमान संभालेगा। याद दिला दें, भजनलाल के दौर में कांग्रेस ने बहुमत की सरकार बनाई थी।
SC चेहरों की परंपरा टूटी?
भजनलाल के बाद कांग्रेस ने प्रदेशाध्यक्ष की कमान लगातार SC नेताओं को ही दी—
-
फूलचंद मौलाना
-
अशोक तंवर
-
कुमारी सैलजा
-
उदयभान (वर्तमान अध्यक्ष, जो अपनी ही सीट से चुनाव हारे)
2024 के विधानसभा चुनाव में कांग्रेस को 37 और भाजपा को 48 सीटें मिलीं। नतीजे के बाद से ही उदयभान को हटाने की अटकलें जोरों पर थीं।
विधायक दल में हुड्डा का दबदबा
प्रदेशाध्यक्ष बदलने के साथ कांग्रेस Leader of Opposition का भी ऐलान कर सकती है। 18 अक्टूबर 2024 को चंडीगढ़ में विधायक दल की मीटिंग हुई थी। ऑब्जर्वर के तौर पर अशोक गहलोत, अजय माकन, प्रताप सिंह बाजवा और टीएस सिंह देव मौजूद थे।
वन-टू-वन बातचीत में 37 में से 31 विधायक हुड्डा के पक्ष में खड़े मिले। यानी हुड्डा का विधायक दल पर दबदबा साफ़ है।
-
हुड्डा का LoP बनना लगभग तय है।
-
राव नरेंद्र को प्रदेशाध्यक्ष बनाकर कांग्रेस OBC और अहीरवाल बेल्ट में पकड़ मज़बूत करना चाहती है।
-
पार्टी एक साथ दोनों ऐलान कर संगठन और विधायक दल की गुत्थी सुलझाने की तैयारी में है।
Haryana Politics, Congress Haryana, Bhupinder Singh Hooda, Rao Narendra Singh, Haryana Congress President, CLP Leader Haryana, Haryana Assembly Elections, CWC Meeting