हरियाणा में पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़ों की घटनाएं लगातार सामने आ रही हैं। ताजा मामला पलवल का है, जहां पुलिस ने दो वांछित अपराधियों को मुठभेड़ में मार गिराया। इन दोनों पर एक-एक लाख रुपये का इनाम घोषित था। पुलिस का कहना है कि इनके अन्य साथी अभी फरार हैं, जिनकी तलाश जारी है और जल्द ही उन्हें गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
यह मुठभेड़ देर रात पलवल-नूंह मार्ग पर लालवा गांव के पास हुई। पुलिस अधिकारियों के अनुसार, बदमाशों ने पहले गोलीबारी शुरू की, जिसमें सीआईए इंचार्ज सब-इंस्पेक्टर दीपक गुलिया और उनकी टीम के दो पुलिसकर्मी, कुलदीप व नरेंद्र, घायल होने से बाल-बाल बच गए, क्योंकि वे बुलेटप्रूफ जैकेट पहने हुए थे।
इस मुठभेड़ में मारे गए बदमाशों की पहचान जोरावर और नीरज उर्फ नीरिया के रूप में हुई है, जो हरियाणा के रेवाड़ी के रहने वाले थे। दोनों एक कुख्यात गैंगस्टर के लिए शूटर के रूप में काम करते थे। पुलिस इस गैंग से जुड़े अन्य अपराधियों की धरपकड़ में जुटी हुई है।