Haryana, हरियाणा के रेवाड़ी से एक मामला सामने आया है। जहां बदमाशों ने रेवाड़ी के एक होटल मालिक से रंगदारी की मांग की है। इतना ही नहीं रंगदारी न देने पर पिस्टल तान कर होटल मालिक को जान से मारने की धमकी भी दी है।
इस मामले में पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। पीड़ित विक्की ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि एक हफ्ते पहले उसके होटल में 4 गाड़ियों में सवार होकर 18 से 20 लोग घुस गए थे। उनमें से आरोपी टॉम उर्फ तने सिंह लोकरी गांव रेवाड़ी का निवासी है.
होटल मालिक पहले से विक्की को जानता है. आरोपी तने और उसका साथी विक्की को होटल की एक साइड में लेकर गए. जहां उन्होंने कहा कि गैंगस्टर चांद गुर्जर और यशपाल गैंग के आदमी है. जिसके बाद उनके साथी एक युवक ने कहा कि अगर होटल चलाना चाहता है तो हमें हफ्ता वसूली देनी होगी।
Satya Prem Ki Katha को रिलीज पर मिला दर्शकों का प्यार, जानें कमाई
दूसरे आरोपी ने पीड़ित विक्की यादव पर पिस्तौल तान दी और उसे जान से मारने की धमकी दी. आरोपी युवक ने कहा कि अगर किसी को भी बताया तो जान से मार देंगे. साथ ही उन्होंने कहा कि अगर होटल चलाना है तो हफ्ता वसूली देनी पड़ेगी.
एसीपी संजीव बल्हारा ने बताया कि शिकायत मिलने पर पुलिस ने तुरंत कार्रवाई करते हुए मुख्य आरोपी टॉम उर्फ तने को गिरफ्तार किया है. एसीपी ने बताया कि गिरफ्तार किए गए आरोपी पर पहले भी आपराधिक मामले दर्ज हैं.