चंडीगढ़: हरियाणा सरकार ग्रामीण चौकीदारों की भलाई के लिए लगातार काम कर रही है। मुख्यमंत्री के अतिरिक्त प्रधान सचिव डॉ. साकेत कुमार ने बताया कि सरकार ने चौकीदारों के वेतन में वृद्धि करते हुए 7000 रुपये से बढ़ाकर 11,000 रुपये कर दिया है। इसके अलावा, चौकीदारों के आई-कार्ड जल्द बनवाए जाएंगे, जिससे उन्हें कार्य करने में किसी प्रकार की असुविधा न हो।
रिक्त पदों को जल्द भरा जाएगा
डॉ. साकेत कुमार ने आश्वासन दिया कि ग्रामीण चौकीदारों के रिक्त पदों को जल्द भरा जाएगा। वे सिविल सचिवालय में ग्रामीण चौकीदार संघ, हरियाणा के पदाधिकारियों के साथ हुई बैठक की अध्यक्षता कर रहे थे। इस दौरान चौकीदार संघ ने सरकार को मांग पत्र भी सौंपा।
प्रदेश में कितने चौकीदार कार्यरत?
बैठक में दी गई जानकारी के अनुसार, हरियाणा में कुल 7301 चौकीदारों के पद हैं, जिनमें से 4927 चौकीदार कार्यरत हैं, जबकि 2374 पद खाली पड़े हैं।
चौकीदारों की प्रमुख समस्याएं और समाधान
चौकीदारों ने बताया कि:
✅ मृत्यु रिकॉर्ड दर्ज करने वाला पोर्टल ठीक से कार्य नहीं कर रहा।
✅ वेतन संबंधी दिक्कतें आ रही हैं।
इन समस्याओं को लेकर डॉ. साकेत कुमार ने आश्वासन दिया कि सरकार जल्द ही इनका समाधान करेगी।
👉 ऐसी ही महत्वपूर्ण खबरों के लिए जुड़े रहें Alakh Haryana से।
#HaryanaNews #RuralWatchmen #SalaryHike #AlakhHaryana #Chowkida