चंडीगढ़: हरियाणा सरकार ने भ्रष्टाचार के खिलाफ बड़ा कदम उठाते हुए 370 भ्रष्ट पटवारियों की लिस्ट जारी की है। सरकार ने इन पटवारियों पर कड़ी कार्रवाई करने का निर्देश दिया है और 15 दिन के भीतर कार्रवाई की रिपोर्ट मांगी है।
क्यों जारी हुई लिस्ट?
सरकार का कहना है कि ये पटवारी पैमाइश, इंतकाल, रिकॉर्ड सुधारने और नक्शा पास करने जैसे कामों के बदले रिश्वत लेते थे।
- 170 पटवारी: अपने असिस्टेंट के जरिए रिश्वत लेते हुए पाए गए।
- कई पटवारी: प्राइवेट मकानों में ऑफिस खोलकर अवैध तरीके से काम करते थे।
- लोग: जमीन से जुड़े काम करवाने में परेशान होते थे, जब तक शुल्क नहीं दिया जाता था।
पटवारियों के असिस्टेंट का भी जिक्र
लिस्ट में पटवारियों के साथ उनके असिस्टेंट के नाम भी दर्ज किए गए हैं। इन असिस्टेंट्स का काम लोगों से रिश्वत वसूलना और सरकारी प्रक्रिया में अड़चनें डालना था।
जिलों के डिप्टी कमिश्नरों को आदेश
हरियाणा के राजस्व विभाग के एडिशनल चीफ सेक्रेटरी (ACS) ने सभी जिलों के डिप्टी कमिश्नरों को आदेश दिया है कि वे इन पटवारियों के खिलाफ कार्रवाई करें। लिस्ट में सभी पटवारियों का नाम और उनकी जाति के साथ जिलेवार विवरण दिया गया है।
सरकार का रुख सख्त
हरियाणा सरकार ने यह स्पष्ट कर दिया है कि भ्रष्टाचार करने वालों के खिलाफ अब कोई नरमी नहीं बरती जाएगी। यह कार्रवाई सरकारी तंत्र को पारदर्शी और भ्रष्टाचार मुक्त बनाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है।
Haryana government takes strict action: List of 370 corrupt Patwaris released, action report sought in 15 days #हरियाणा_समाचार #भ्रष्टाचार #पटवारी_लिस्ट #सरकारी_कार्रवाई #हरियाणा_सरकार