चंडीगढ़ | स्पोर्ट्स डेस्क
भारत का खेल महाशक्ति कहलाने वाला हरियाणा अब मिशन ओलंपिक 2036 पर फोकस कर रहा है। राज्य सरकार ने सोमवार को बड़ा फैसला लेते हुए 5 विश्वविद्यालयों में स्पोर्ट्स एक्सीलेंस सेंटर स्थापित करने की घोषणा की है। हर एक्सीलेंस सेंटर में तीन खेलों की वर्ल्ड क्लास ट्रेनिंग सुविधाएं होंगी। यानी कुल मिलाकर 15 खेलों के लिए इंटरनेशनल लेवल की तैयारी करवाई जाएगी।
मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने उच्च स्तरीय बैठक में अधिकारियों को निर्देश दिए कि विश्वविद्यालयों के साथ तुरंत तालमेल कर इस योजना को जल्द लागू किया जाए।
मुख्यमंत्री बोले – लक्ष्य 36 मेडल का
सीएम नायब सैनी ने कहा—
-
“हरियाणा खेलों में देश का सिरमौर है। अब हमारा लक्ष्य है कि 2036 ओलंपिक में चार मेडल से बढ़ाकर 36 मेडल हासिल किए जाएं।”
-
इसके लिए सरकार ने 20 करोड़ रुपये का बजट आवंटित किया है।
-
10 से 12 साल की उम्र में प्रतिभाशाली बच्चों की पहचान कर उन्हें राज्य खेल विश्वविद्यालयों में ट्रेनिंग दी जाएगी।
स्टेडियम होंगे मॉडर्नाइज, वर्ल्ड क्लास सुविधाएं मिलेंगी
बैठक में सीएम ने कहा कि—
-
स्टेडियमों का आधुनिकीकरण किया जाएगा।
-
खिलाड़ियों को कोच, स्पोर्ट्स साइंस और न्यूट्रिशन की बेहतरीन सुविधा मिलेगी।
-
एक्सीलेंस सेंटर में अत्याधुनिक तकनीक उपलब्ध कराई जाएगी।
पेरिस ओलंपिक में हरियाणा की धाक
-
2024 पेरिस ओलंपिक में भारत के 117 सदस्यीय दल में हरियाणा के सबसे ज्यादा 25 खिलाड़ी थे।
-
भारत को मिले कुल 6 पदकों में से 4 हरियाणा ने जीते।
-
मेडल विजेता –
-
नीरज चोपड़ा (भाला फेंक, सिल्वर)
-
मनु भाकर (शूटिंग, 2 ब्रॉन्ज)
-
सरबजोत (शूटिंग, ब्रॉन्ज)
-
अमन सहरावत (कुश्ती, ब्रॉन्ज)
-
-
इसके अलावा हॉकी टीम के 3 खिलाड़ी भी हरियाणा से थे।
बैठक में कौन-कौन रहे शामिल
बैठक में खेल मंत्री गौरव गौतम, मुख्य सचिव अनुराग रस्तोगी, खेल विभाग प्रधान सचिव नवदीप सिंह विर्क, उच्च शिक्षा विभाग एसीएस विनीत गर्ग, वित्त सचिव मोहम्मद शायन, खेल महानिदेशक संजय वर्मा, खेल विश्वविद्यालय राई के कुलपति अशोक कुमार समेत कई वरिष्ठ अधिकारी मौजूद रहे।
-
Haryana Mission 2036 Olympic
-
हरियाणा ओलंपिक तैयारी
-
Neeraj Chopra Olympic Haryana
-
Manu Bhakar Olympic Haryana
-
हरियाणा स्पोर्ट्स एक्सीलेंस सेंटर
-
Haryana Olympic Medal Target
-
Mission 2036 Olympic India