Haryana News :हरियाणा के हिसार में रेपिस्ट जलेबी बाबा की जेल में मौत हो गयी। बताया जा रहा है कि दुष्कर्म व आईटी एक्ट के मामले में 14 साल की सजा काट रहे जलेबी बाबा की मंगलवार को तबीयत खराब हो गयी थी। जिसके चलते पुलिसकर्मी उसे नागरिक अस्पताल में लेकर गए ,जहां डॉक्टर ने चेकअप के बाद मृत घोषित कर दिया।
मिली जानकारी के अनुसार जेल में बंद बाबा काफी दिनों पहले बीमार हो गए थे । जिसके चलते उनको अग्रोहा मेडिकल कॉलेज लाया गया जहां तबीयत में सुधार होने पर उनको वापस सेंट्रल जेल भेज दिया गया। लेकिन उसकी तबीयत फिर बिगड़ गई और अग्रोहा मेडिकल कॉलेज में दोबारा लाए तो उसे मृत घोषित कर दिया। आजाद नगर थाना पुलिस ने मजिस्ट्रेट की उपस्थिति में बुधवार को उसका पोस्टमॉर्टम करवाया।
बता दें कि फतेहाबाद के टोहाना निवासी बिल्लू राम उर्फ जलेबी बाबा पर आरोप था कि उसने नशीला चाय पिलाकर 120 महिलाओं के साथ जबरन शारीरिक संबंध बनाए थे। साथ ही इनसे संबंधित वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हुए। बिल्लू मूल रूप से पंजाब में मानसा का रहने वाला है। बाद में वह मानसा से टोहाना से आया और जलेबी की रेहड़ी लगाने लगा। बिल्लू ने करीब 20 साल पहले टोहाना में मंदिर बनाया, जहां उसके पास तंत्र-मंत्र से इलाज कराने के लिए मरीज आने लगे। जिसके बाद उसने महिलाओं को वह बहला-फुसलाकर चाय में नशे की गोली खिलाता और उनके साथ घिनौना काम करता था। बाद में वीडियो के जरिये उन्हें ब्लैकमेल करता और पैसे ऐंठता।
टोहाना के लोगों ने तब बाबा के खिलाफ प्रदर्शन किया था। पुलिस ने 19 जुलाई 2018 को जलेबी बाबा के खिलाफ दुष्कर्म और आईटी एक्ट के तहत केस दर्ज करके उसको पकड़ने पहुंची तो घटनास्थल से चिमटा, राख, भभूत, नशे की गोलियां, VCR, आदि बरामद हुए। साथ ही बाबा के मोबाइल से करीब 120 अलग-अलग महिलाओं के साथ शारीरिक संबंध बनाने के वीडियो बरामद हुए।बाद में फतेहाबाद की अदालत ने दुष्कर्म कर वीडियो बनाने के एक मामले में उसे 14 साल की कैद और 35 हजार रुपये जुर्माने की सजा सुनाई थी।