हरियाणा। हरियाणा में डेढ़ वर्षीय मासूम बच्ची की स्कूल बस के नीचे आने से हादसा हो गया । जिसके बाद बच्ची की मौके पर मौत हो गई। सूचना मिलने पर पुलिस ने मौके पर पहुंचकर बच्ची के शव को कब्जे में लेकर पानीपत नागरिक अस्पताल में पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया। पुलिस मामले की जांच कर रही है।वहीं परिजनों का रो रोकर बुरा हाल हो गया है।
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार हादसा बापौली थाना क्षेत्र के गांव मतरौली का है। यहां सुभाष की तीन बेटियां है। उसकी सबसे छोटी बेटी 2 वर्षीय तान्या थी। वह गुरुवार सुबह करीब साढ़े 7 बजे घर के बाहर सड़क पर खेल रही थी।इसी दौरान समालखा के आटा गांव में स्थित चंदन बाल विकास स्कूल की बस तेज रफ्तार से आई और बच्ची को कुचल दिया। जिसके बाद तान्या को उसका पिता तुरंत सिविल अस्पताल लेकर पहुंचा। डॉक्टरों ने चेकअप के बाद उसे मृत घोषित कर दिया। हादसे के बाद बस ड्राइवर मौके से फरार होने लगा, तो लोगों ने उसको पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया।
सूचना के बाद बापौली थाना पुलिस मौके पर पहुंची। बच्ची के शव को पुलिस सिविल अस्पताल में पोस्टमार्टम के लिए ले गई है।पुलिस ने मामले की आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है।