Haryana News :हरियाणा के सोनीपत में प्रेम विवाह के लिए एक युवक ने इंसानियत की साऱी हदें पार कर दी।पुलिस के अनुसार सोनीपत के पुरखास राठी गांव में दो दिन पहले सहायक पंप ऑपरेटर की हुई मौत के मामले में नया खुलासा हुआ। जिसमें पता चला की बेटे ने ही अपनी प्रेमिका के हाथों इंजेक्शन देकर पिता की हत्या करवाई थी।पुलिस ने आरोपी बेटे और उसकी प्रेमिका को गिरफ्तार कर लिया है।
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार गांव पुरखास राठी निवासी परमिंदर ने 12 मई को गन्नौर थाने में शिकायत देकर कहा था कि उसके पिता दलबीर (51) जनस्वास्थ्य विभाग में सहायक पंप ऑपरेटर थे। 12 मई को एक महिला उनके घर आई और खुद को खानपुर कलां मेडिकल कॉलेज अस्पताल का कर्मचारी बताकर पिता और मां पिंकी को कैंसर रोधी टीका लगाया। टीका लगने के कुछ देर बाद पिता की हालत बिगड़ गई और उनकी मौत हो गई। जांच करने पर पता चला कि मेडिकल कॉलेज की तरफ से ऐसा कोई टीकाकरण अभियान नहीं चलाया जा रहा है।
आरोपी ने अपने भाई की हत्या परमिंदर की हत्या की भी साजिश रची थी, लेकिन उसके टीका लगवाने से इन्कार करने पर उसकी जान बच गई। नवीन ने बताया कि वह जानता था कि ऑपरेशन के वक्त बेहोशी के लिए इस्तेमाल होने वाली एटरा क्यूरियम की अधिक डोज से मौत हो सकती है। उसे पता था कि कैंसर रोधी टीका के नाम पर घरवाले इंजेक्शन लगवाने से मना नहीं करेंगे।