Haryana, हजारों फर्जी कंपनी बनाने वाले तीन आरोपियों के हरियाणा स्थित आवास पर नोएडा पुलिस ने नोटिस चस्पा की है। 15,000 करोड़ के जीएसटी गड़बड़ी मामले में फर्जी तरीके से 2660 कंपनियां बनाने के तीनों आरोपी है।
वांछित अभियुक्त कुनाल मेहता उर्फ गोल्डी, आशीष अलावादी और बलदेव उर्फ बल्ली के बंद आवासों पर नोटिस चिस्पा किया है। मामले में नोएडा पुलिस के साथ राज्य और केंद्र की जीएसटी टीम भी जांच कर रही है।
पुलिस ने आरोपियों की सूचना देने वाले को 25 हजार रुपए इनाम देने की घोषणा की है। आरोपियों ने फर्जी तरीके से 2660 कंपनियों का रजिस्ट्रेशन कराकर करोड़ों रुपए जीएसटी की चोरी की है। तीनों ही नोएडा के सेक्टर-20 थाना के वांछित हैं।
आपको बता दें कि पूरे गैंग ने मिलकर करीब 15 हजार करोड़ रुपए का फर्जीवाड़ा किया था। इस मामले की शुरुआत में पुलिस ने आठ लोगों को गिरफ्तार किया था। इसके बाद गिरफ्तारी का सिलसिला बढ़ता चला गया। अब तक 20 से ज्यादा लोगों को गिरफ्तार किया जा चुका है।