Haryana, हरियाणा की जींद पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। पुलिस ने बाइक चोर गिरोह के तीन सदस्यों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों के निशानदेही पर 10 मोटरसाइकल भी बरामद हुआ है। यह कार्रवाई गुप्त सूचना के आधार पर की गई है।
पुलिस ने बताया कि गिरफ्तार आरोपियों की निशानदेही पर सफीदों, जींद, पानीपत एंव उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर जिले से चोरी की गईं 10 मोटरसाइकिल बरामद की गई हैं। आरोपियों को अदालत में पेश किया गया जहां से उन्हें न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया।
सफीदों की अपराध जांच एजेंसी के प्रभारी एएसआई कमल सिंह ने बताया कि गिरफ्तार आरोपियों की पहचान कारखाना गांव निवासी विजय उर्फ भीष्मा और राहुल, तेलीखेड़ा गांव निवासी सुखविंद्र उर्फ सीटू कबाड़ी के रूप में की गई है।
उन्होंने बताया कि विजय व राहुल की निशानदेही पर गांव तेलीखेड़ा निवासी सुखविंदर को पकड़ा गया और तीनों की निशानदेही पर बहादुरगढ़ गांव से चोरी की नौ मोटरसाइकिल बरामद की गई।
Haryana, हरियाणा की जींद पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। पुलिस ने बाइक चोर गिरोह के तीन सदस्यों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों के निशानदेही पर 10 मोटरसाइकल भी बरामद हुआ है। यह कार्रवाई गुप्त सूचना के आधार पर की गई है।
पुलिस ने बताया कि गिरफ्तार आरोपियों की निशानदेही पर सफीदों, जींद, पानीपत एंव उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर जिले से चोरी की गईं 10 मोटरसाइकिल बरामद की गई हैं। आरोपियों को अदालत में पेश किया गया जहां से उन्हें न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया।
सफीदों की अपराध जांच एजेंसी के प्रभारी एएसआई कमल सिंह ने बताया कि गिरफ्तार आरोपियों की पहचान कारखाना गांव निवासी विजय उर्फ भीष्मा और राहुल, तेलीखेड़ा गांव निवासी सुखविंद्र उर्फ सीटू कबाड़ी के रूप में की गई है।
हरियाणा के सीएम खट्टर ने की घोषणा, सम्राट हेमचन्द्र विक्रमादित्य की शौर्य गाथा को आगे बढ़ाने के लिए रेवाड़ी और पानीपत में बनेंगे स्मारक
सिंह ने बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर मोटरसाइकिल सवार दो संदिग्धों को रोककर पूछताछ की गई। उन्होंने बताया कि पकड़े गए युवकों से पूछताछ के दौरान खुलासा हुआ है कि उनकी बाइक चोरी की है। उक्त बाइक की चोरी सितंबर में पानीपत से की गई थी।
उन्होंने बताया कि विजय व राहुल की निशानदेही पर गांव तेलीखेड़ा निवासी सुखविंदर को पकड़ा गया और तीनों की निशानदेही पर बहादुरगढ़ गांव से चोरी की नौ मोटरसाइकिल बरामद की गई।