हरियाणा के पुलिस महानिदेशक शत्रुजीत कपूर के दिशा -निर्देशानुसार हरियाणा पुलिस द्वारा 19 मई को प्रदेश में बदमाशों, आपराधिक तत्वों व नशा तस्करों पर शिकंजा कसते हुए ऑपरेशन आक्रमण-10 चलाया गया। इसके अंतर्गत प्रदेशभर में 5543 पुलिसकर्मियों की 1199 टीमों द्वारा एक साथ रेड की गई। रेड के दौरान आईपीसी, जुआ अधिनियम, एनडीपीएस, एक्साइज, आर्म्स एक्ट सहित अन्य आपराधिक मुकद्दमों की संबंधित धाराओं के तहत 369 मुकदमें दर्ज करके 653 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया।
प्रभावी योजना, सक्रिय कार्रवाई
पुलिस प्रवक्ता ने इस संबंध में जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस द्वारा अवैध हथियारों, नशीले पदार्थों और अवैध शराब की तस्करी सहित राज्य में आपराधिक गतिविधियों पर सटीक जानकारी एकत्र की गई। पुलिस अधीक्षकों व पुलिस उपायुक्तों के नेतृत्व में 5543 पुलिस जवानों की 1199 टीमों ने अपराध और अपराधियों पर 19 मई सुबह से ही रेड शुरू कर दी जोकि देर सांय तक चली। अलग-2 स्थानों पर एक साथ रेड करने से अपराधियों की धरपकड़ की गई जिससे कई अपराधियों को पकड़ने में सफलता प्राप्त की गई। इस दौरान पुलिस टीमों द्वारा आर्म्स एक्ट के तहत 24 एफआईआर दर्ज की गई। प्रदेश में 07 पिस्टल बरामद किए गए। इस मामले में 12 लोगों की गिरफ्तारी की गई। इसी प्रकार, 3 किलो 351 ग्राम गांजा, 51.07 ग्राम हेरोइन, 11.3 ग्राम स्मैक, 2.400 किलोग्राम चरस बरामद किए गए। इस मामले में प्रदेश भर में 17 आरोपियों की गिरफ्तारी की गई है।
अपराधियों पर त्वरित एक्शन
उन्होंने बताया कि इस अभियान के दौरान टीमों ने कुख्यात अपराधियों पर शिकंजा कसते हुए 1 अति वांछित बदमाश को काबू किया। साथ ही, पुलिस द्वारा 06 साईबर अपराधी, 61 उद्घोषित अपराधियों और 38 बेल जंपर्स को पकड़ने में भी कामयाबी हासिल की। पकडे़ गए ये बदमाश कई मामलों में वांछित थे और गिरफ्तारी से बचने के लिए फरार चल रहे थे। इसके अतिरिक्त, विशेष अभियान के दौरान विभिन्न मामलों में शामिल 38 अन्य आरोपियों को भी काबू किया गया।
नशा तस्करों पर प्रहार
विशेष अभियान के दौरान पुलिस एक्साइज अधिनियम के तहत 199 एफआईआर दर्ज करते हुए 174.5 बोतल अंग्रेजी शराब, 2264 बोतल देसी शराब, 258 बोतल बीयर, 330 बोतल अवैध शराब और 2430 लीटर लाहन जब्त कर शराब तस्करों पर नकेल कसने में कामयाब रही। एक्साइज एक्ट के तहत प्रदेश में 108 लोगों की गिरफ्तारी की गई। जुआ अधिनियम के तहत गिरफ्तार किए गए 42 आरोपियों के कब्जे से पुलिस ने 227145 रुपये की नकदी भी बरामद की।
उल्लेखनीय है कि प्रदेश से अपराध और आपराधिक तत्वों पर अंकुश लगाने के लिए ऑपरेशन आक्रमण के तहत प्रदेश भर में व्यापक स्तर पर यह अभियान चलाया गया। पुलिस विभाग द्वारा यह दसंवा अभियान चलाया गया ताकि प्रदेश की जनता को भयमुक्त वातावरण मिल सके।