हरियाणा। हरियाणा में राजकीय मॉडल संस्कृति वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालयों व राजकीय मॉडल संस्कृति प्राथमिक विद्यालयों में सत्र 2024-25 के लिए दाखिले एक अप्रैल से शुरू हो जायेंगे। जिसको लेकर विद्यालय शिक्षा निदेशालय ने प्रदेश के सभी जिला शिक्षा अधिकारी, जिला मौलिक शिक्षा अधिकारी, जिला परियोजना समन्वयक, खंड शिक्षा अधिकारी व राजकीय मॉडल संस्कृति विद्यालयों के मुखिया एवं एसएमसी के अध्यक्ष को पत्र जारी किया गया है।
केवल अंग्रेजी माध्यम में मिलेगा प्रवेश
जारी पत्र में कहा गया है कि प्रत्येक स्कूल अपनी विद्यालय प्रबंधन समिति (SMC) की बैठक बुलाकर ढांचागत सुविधा अनुसार सीटों का निर्धारण करेंगे। वहीं, कक्षा पहली, छठी, नौंवी तथा 11वीं में ही अंग्रेजी माध्यम सेक्शन में नए दाखिले किए जाएंगे। 11वीं के दाखिले में विद्यालय में पहले से पढ़ रहे विद्यार्थियों को प्राथमिकता दी जाएगी।पहली कक्षा में केवल अंग्रेजी माध्यम में पढ़ने के इच्छुक विद्यार्थियों को दाखिला मिलेगा। पिछले वर्ष की तरह कक्षा पहली में हिंदी माध्यम का सेक्शन नहीं होगा।
विद्यालय विकास निधि (पंजीकरण अंशदान केवल एक बार लिया जाएगा)
कक्षा पहली से पांचवीं तक एक मुश्त पंजीकरण अंशदान 500 रुपए।
कक्षा छठी से 12वीं तक एक मुश्त पंजीकरण अंशदान 1000 रुपए
कक्षा पहली से तीसरी तक मासिक अंशदान 200 रुपए
कक्षा चौथी से पांचवी तक मासिक अंशदान 250 रुपए
कक्षा छठी से आठवीं तक मासिक अंशदान 300 रुपए
कक्षा नौंवी से दसवीं तक मासिक अंशदान 400 रुपए
कक्षा 11वीं से 12वीं तक मासिक अंशदान 500 रुपए
आवेदन के लिए आवश्यक दस्तावेज
आवेदन के लिए आवश्यक दस्तावेजों में जन्म प्रमाण पत्र , आधार कार्ड या परिवार पहचान पत्र,आवेदन का फॉर्म : विद्यालय द्वारा निशुल्क उपलब्ध आवेदन फार्म भरना होगा।किसी बच्चे को दस्तावेज के अभाव में दाखिले से वंचित नहीं किया जाएगा। अस्थाई दाखिला देकर 30 दिन का समय दिया जाएगा।
यदि आरक्षित सीटों के लिए समुचित आवेदन नहीं आते हैं तो इन सीटों को सामान्य श्रेणी से भरा जाएगा।
दाखिले की महत्वपूर्ण तिथियां
दाखिला प्रक्रिया प्रारंभ- 1 अप्रैल 2024 से
विद्यालय मुखिया द्वारा आवेदन पत्र प्राप्त करने की तिथि- 1 अप्रैल से 20 अप्रैल
माता-पिता या अभिभावक द्वारा आवेदन पत्र जमा करवाने की तिथि- 1 से 20 अप्रैल
ड्रॉ की तिथि- 22 अप्रैल
प्रतीक्षा सूची का दाखिला- 26 अप्रैल
सीटें खाली रहने पर दाखिले का दूसरा दौर 27 अप्रैल से आरंभ किया जाएगा।