जींद/हिसार, 16 अप्रैल: हरियाणा में एक अधिकारी को मंत्री का फोन न उठाना भारी पड़ गया। दक्षिण हरियाणा बिजली वितरण निगम लिमिटेड (DHBVN) के जींद सर्कल में कार्यरत सुपरिटेंडेंट इंजीनियर (SE) हरि दत्त को बिजली मंत्री अनिल विज ने तत्काल प्रभाव से सस्पेंड कर दिया है। यह कार्रवाई शिक्षा मंत्री महिपाल ढांडा की शिकायत पर की गई है, जिन्होंने आरोप लगाया कि उन्होंने खेतों में बिजली कनेक्शन से जुड़े मामलों को लेकर कई बार SE हरि दत्त को कॉल किया, लेकिन उन्होंने फोन नहीं उठाया। सूत्रों के मुताबिक, SE के खिलाफ पहले भी लापरवाही की शिकायतें सामने आती रही हैं। इस बार जब ढांडा ने यह मामला बिजली मंत्री के संज्ञान में लाया, तो विज ने देर न करते हुए कार्रवाई की। अब हरि दत्त को दिल्ली स्थित चीफ इंजीनियर ऑफिस में अटैच कर दिया गया है, जहां उन्हें नियमित उपस्थिति दर्ज करवानी होगी।
Table of Contents
ToggleSE हरि दत्त ने क्या कहा?
SE हरि दत्त ने इस मामले में अनभिज्ञता जताई है। उन्होंने कहा, “मुझे किसी प्रकार का सस्पेंशन लेटर नहीं मिला है। मुझे मीडिया से ही इस कार्रवाई की जानकारी मिली।”
मंत्री महिपाल ढांडा ने जताई थी नाराज़गी
महिपाल ढांडा जिला परिवेदना समिति, जींद के अध्यक्ष भी हैं। उन्होंने बताया कि उन्होंने SE को कई बार फोन किया लेकिन कोई जवाब नहीं मिला। इससे पहले फरवरी माह में भी उन्होंने उचाना विधायक के फोन न उठाने पर अधिकारियों को कड़ी चेतावनी दी थी।
उन्होंने उस बैठक में साफ कहा था कि जनता और विधायकों के कॉल्स का जवाब देना अधिकारियों की जिम्मेदारी है।
यह मामला एक बार फिर से अधिकारियों और जनप्रतिनिधियों के बीच संवाद की गंभीरता को रेखांकित करता है, और बताता है कि लापरवाही के मामलों में सरकार अब त्वरित कार्रवाई के मूड में HAI
#HaryanaNews
#AnilVij
#MahipalDhanda
#ElectricityDepartment
#GovernmentAction