सदर थाना के जांच अधिकारी कुलबीर सिंह ने बताया कि अहिरका गांव की काजल ने शिकायत की थी कि उसकी जेठानी प्रीति ने उसके तथा सुमन, सुरेशो, सोनिया, सावित्री, रूबी से किसी बहाने दस्तावेज तथा पहचान पत्र लिये तथा उन दस्तावेजों का दुरूपयोग कर उसने उन सभी महिलाओं के नाम पर सिन्धुजा तथा उज्जीवन बैंक से 80-80 हजार रुपये कर्ज ले लिये।
सिंह ने बताया कि दस्तावेजों का दुरूपयोग कर कर्ज लेने के बारे में जब उन्हें पता चला तो उन्होंने प्रीति से पूछताछ की लेकिन उसने काई संतोषजनक जवाब नहीं दिया। उन्होंने कहा कि इस धोखाधड़ी में बैंक कर्मियों की भी मिलीभगत रही है।
यौन शोषण के आरोपों से घिरे बृजभूषण बोले- पार्टी कहेगी तो हरियाणा से भी लड़ सकता हूं चुनाव
जांच अधिकारी ने बताया कि पुलिस ने काजल तथा अन्य महिलाओं की शिकायत पर प्रीति को नामजद कर कुछ बैंककर्मियो के खिलाफ धोखाधड़ी, फर्जीवाड़े का सहारा लेने समेत विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
हरियाणा, जींद के सदर थानाक्षेत्र में छह महिलाओं के दस्तावेजों का कथित रूप से दुरूपयोग कर एक बैंक से 4.80 लाख रुपये का कर्ज लेने पर एक महिला के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है।